सड़क दुर्घटना अथवा घटना के बीच उलझी गोरख की मौत
(बलिया) मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा के गायघाट पुलिया के पास रोड किनारे गुरुवार की सुबह बहदुरा निवासी गोरख में मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन के धक्के से मौत की तहरीर लिख कर पुलिस को दे दिया जिसपर कार्यवाही करते हुवे पुलिस ने मामले में पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वही घटना स्थल पर गए प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो मृतक का शव कही अलग था। चप्पल घटना स्थल से पचास मीटर दूरी पर पाये गये, मौजूद लोगों के अनुसार पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव कब्जे में लेकर आनन फानन में घटना स्थल पर गिरे खुन पर मिट्टी डलवा दिया।
वहीं मौत के पीछे तरह तरह की चर्चा भी व्याप्त है। चर्चाओं पर गौर करे तो लोगों के अनुसार मृतक अपने कुछ साथियों के साथ प्रत्येक दिन दारू का सेवन करता था। लोगो के माने तो बुधवार की शाम मृतक अपनी पत्नी सरिता देवी से खाने की मांग की इसी बीच मृतक के फोन पर किसी का फोन आया तो कहा कि आ रहा हूँ और चला गया। चर्चाओं के अनुसार युवक को कुछ साथियों के साथ बैठक बाजी भी करते हुए लोगों ने देखा। देर रात तक पति घर नही लौटा तो पत्नी ने फोन कर लोकेशन जानने की कोशिश की तो दुसरे व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह मेरे साथ है। लेकिन सुबह रोड़ के किनारे पति के शव पडे होने की सुचना पर पत्नी व उसके माता मनवसीया देवी के होश उड़ गये। मृतक अपने घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति रहे था। बहरहाल, घटना का खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा।
(बलिया) खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन द्वारा जनपद में विभिन्न तहसील ऊपर सचल दस्ता बलिया में 25 नवम्बर से लेकर एक सप्ताह तक यह कार्रवाई चला है। इस कार्रवाई में जितने मिलावटी सामग्री है खानपान में जो भी आता है वह सामग्री में उस लैब में दिया गया। जिसमें कुल 107 जिसमें 40 नमूने फेल हुए और 67 पास हुए
इस संबंध में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन महेंद्र श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील किए हैं कि खानपान या सामग्री खरीदने से पहले जांच कर लें और ब्रांडेड कंपनी का ही सामान खरीदें किफायत को देखते हुए कि समान को देखर खरीदे कि मिलावट हो और बाद में आपको शरीर को नुकसान कर दे शासन ने मौके पर पूरे उत्तर प्रदेश जनपद बलिया में भी इस तरह की लाइव आता रहे ताकि आम जनता को भी इस बात से अवगत करा दिया जाए कि आप जो सामान खरीदे हैं यह मिलावट हुआ है।
कहा कि जाड़े को देखते हुए ताजा समान ही खाएं और बासी समान से दूरी बनाए रखें उन्होंने जनपद के समस्त दुकानदारों से अपील किया है कि जो भी खाने वाली चीज हो तेल से लेकर घी तक का जूस लेकर बदाम तक ठीक-ठाक रखाव रखें और कंपनी का ही इसके अलावा जिन व्यक्तियों का लाइसेंस नहीं बना है उस शीघ्र ही पुराने तहसील के पीछे ऑफिस में आकर तत्काल संपर्क करें किसी तरह की कोई शिकायत हो तो तुरंत आप इसमें आप लिख कर दे सकते हैं ताकि मैं करवाई कर सकूं।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…