Categories: UP

ट्रैक्टर-बाईक भिडंत में बाईक सवार बड़े भाई की मौत, छोटा हुआ गंभीर रूप से घायल

प्रदीप दुबे विक्की

औराई भद़ोही। कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर के लालानगर- ज्ञानपुर मार्ग स्थित चकवा महावीर मंदिर पर शारदा सहायक नहर पुलिया के समीप गुरुवार को अपराह्न 10:30 बजे ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।  जबकि पीछे बैठा उसका सगा छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया ।घायलावस्था में उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले  जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख कर उसे अन्यत्र रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार औराई थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी जीत नारायण दुबे के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र अभिषेक दूबे (25 वर्ष)  अपने छोटे भाई 22 वर्षीय अमित कुमार के साथ बाइक से °℉फूलपुर विद्यालय के लिए पढ़ाई करने जा रहा था वह ज्ञानपुर क्षेत्र के चकवा महावीर मंदिर नहर के समीप वे पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से एक ट्रैक्टर आ रही थी ।इसी बीच ट्रैक्टर बाइक से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चला रहे बड़े भाई अभिषेक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही पीछे की सीट पर बैठा उसका छोटा भाई अमित कुमार 22 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना  के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया और और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,

pnn24.in

Recent Posts

18वीं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष होंगे राहुल गाँधी, इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद हुआ फैसला

शफी उस्मानी डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी…

1 day ago