Categories: UP

अवैध खनन पर डीएम की छापामार कार्यवाही

हरमेश भाटिया

रामपुर: जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने आज सुबह तहसील स्वार में अवैध खनन के खिलाफ छापामार कार्रवाई की जिलाधिकारी अपने पूरे दलबल के साथ उत्तराखंड और यूपी के बॉर्डर पर हो रहे अवैध खनन पर छापामार कार्रवाई की इस छापामार कार्रवाई में जिलाधिकारी ने चार ट्रक सीज़ किये और 25 से 30 ट्रकों को कब्जे में लिया अवैध खनन का काला कारोबार यह लोग इन ट्रकों से कर रहे थे, इस दौरान जिलाधिकारी के साथ-साथ एडीएम अपर पुलिस अधीक्षक सहित राजस्व के कई कर्मचारी भी साथ थे इस दौरान तहसील स्वार में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया।

रामपुर की तहसील स्वार जो अवैध खनन के नाम पर बहुत मशहूर है इससे पहले भी यहां रहे दो जिलाधिकारी इस अवैध खनन की कार्रवाई में पहले फस चुके हैं अब जब से जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने रामपुर का चार्ज लिया है तब से वे अवैध खनन के सख्त खिलाफ है उसके बावजूद तहसील स्वार में अवैध खनन का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है इस कि सबसे बड़ी वजह यह है के जो रामपुर की तहसील स्वार है वह बॉर्डर पर है स्वार तहसील से मिला हुआ उत्तराखंड है यानी यूपी और उत्तराखंड की सीमा में लोग अवैध खनन करते हैं और बचने का एक रास्ता यह है कि वह यूपी में अवैध खनन करते है और जब उन पर कार्यवाही होती है तो वे उसको उत्तराखंड में बताते हैं जबकि यूपी में अवैध खनन करते हैं आज जिला अधिकारी आंजनेय कुमार और  अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह अपने पूरे दलबल के साथ तहसील स्वार पहुंचे जहां पर अवैध खनन कर रहे तीन से चार ट्रकों को सीज़ किया और 25 से 30 ट्रकों को कब्जे में लिया।

वही इस छापामार कार्रवाई के बारे में हमने जिला अधिकारी आंजनेय कुमार से बात की तो उन्होंने बताया यहां पर बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है काफी जगहों पर यहां पर गहरे गहरे गड्ढे खोद दिए गए जिससे यहां पर पर्यावरण को जो प्रॉब्लम हो रहा है वह तो हो रहा है लेकिन यहां के लोगों को भी इससे बहुत परेशानी है खनन पर इतनी सख्ती के बावजूद यहां पर इस तरीके से खनन करना यह बहुत दिक्कत की बात है हमने जब यह छापा मारा तो उन लोगों ने यह कंफ्यूजन क्रिएट किया कि उनका पट्टा उत्तराखंड में है या उत्तराखंड के बॉर्डर पर है वह बरहाल अब इसकी जांच की जा रही है अभी हम सीजर कर रहे हैं और उसके बाद जांच की जाएगी यहां पर पोकलैंड के साथ-साथ एक नदी से पानी खींचने की मशीन लगा रखी थी तीन से चार ट्रक जनपद रामपुर की साइड में मिले हैं जिनको हमने सीज कर दिया है करीब 25 से 30 गाड़ियां वहां खड़ी है डम्पर है ट्रक है और मिट्टी खोदने और रेता निकालने के औजार भी हैं..

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

3 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

4 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

4 hours ago