Categories: Crime

शराब बनाने वाले गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 2000 लीटर अवैध ‘रैक्टीफाईड स्प्रिट’ बरामद

बृजेश कुमार

कुशीनगर. एसटीएफ को ‘रैक्टीफाइड स्प्रिट/एल्कोहल’ से अवैध शराब बनाने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में (2000 लीटर) अवैध ‘रैक्टीफाइड स्प्रिट/एल्कोहल’ बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राम ईश्वर यादव पुत्र स्व0 विष्वनाथ यादव नि0 मिश्रपट्टी, थाना कुबेरस्थान, जनपद कुशीनगर, सुमन बिहारी राम पुत्र बच्चू लाल राम, नि0 चांदपुर, थाना लाईनबाजार जौनपुर तथा प्रकाश चन्द्र पुत्र लालता प्रसाद नि0 जमीरसूलपुर, थाना-रौनापार, आजमगढ़ बताया जा रहा है।

माल बरामद करने वाली टीम को इनके पास से 10 ड्रमों मे भरी 2000 लीटर अवैध ‘रैक्टीफाइड स्प्रिट/एल्कोहल’, एक ट्रक दस चक्का, एक मोटर सायकल, एक मोबाईल फोन और कुल 670 रुपया नगद बरामद हुआ है। गिरफ़्तारी के समबन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार विगत समय से सूचना प्राप्त हो रही थी, कि पूर्वी उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदों में  ‘रैक्टीफाइड स्प्रिट/एल्कोहल’ से अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है, जिसके अपमिश्रण से जहरीली होकर उपयोगकर्ता की मौत हो जाने की सम्भावना बनी रहती है।

इस सम्बन्ध में राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों को इस प्रकार की सूचना को सत्यापित कर कार्यवाही हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे, जिसके अनुपालन में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के निर्देशन में एक टीम गठित कर उपरोक्त जनपदों में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 16-11-2019 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब बनाने हेतु भारी मात्रा मे ड्रमों में भरकर अवैध ‘रैक्टीफाइड स्प्रिट/एल्कोहल’ लदी एक ट्रक कसया से पड़रौना जाने वाली रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प पर खड़ी है, जिसमे सवार लोग किसी व्यक्ति का इन्तजार कर रहे है, उसी व्यक्ति के सहयोग से यह खेप बिहार राज्य जाने वाली है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम लखनऊ/गोरखपुर, स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त 10 टायरा ट्रक को कब्जे में लेकर तलाशी ली गयी, तो ट्रक के अन्दर बनी ‘कैबिटी’ में ड्रमों में भरी हुई अवैध ‘रैक्टीफाइड स्प्रिट’ बरामद हुई, जिस पर उस ट्रक में सवार 03 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त सुमन बिहारी व प्रकाष चन्द्र ने बताया कि उपरोक्त ‘रैक्टीफाइड स्प्रिट/एल्कोहल’ षिवकुटी प्रयागराज से लाकर पड़रौना कुशीनगर में राम ईश्वर यादव उपरोक्त को बेचना था, जो इसी सिलसिले में यहां आया था तथा अभियुक्त रामईश्वर ने बताया कि उसके द्वारा इस अवैध ‘रैक्टीफाइड स्प्रिट/एल्कोहल’ से अवैध शराब बनाकर बिहार राज्य, कुशीनगर व आस पास के जनपदों में आपूर्ति की जाती है। उक्त संदर्भ में थाना कसया, जनपद कुशीनगर में अभियुक्तों को दाखिल करके मु0अ0सं0 664/2019 धारा 419, 420, 272 भा0द0वि0 व 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

12 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

14 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

16 hours ago