संजय ठाकुर
बलिया जनपद के पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों/ पशु तस्कर के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 29.12.2019 को उ0नि0 रामसिंह यादव थाना उभांव, उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना उभांव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व रात्रि गस्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक ट्रक पर गोवंश तस्करी हेतु लोड कर मधुवन की तरफ से अखोप होते हुए कस्बा बेल्थरा रोड की तरफ कुछ तस्कर आ रहे है । इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम रेलवे क्रासिंग मधुबन ढाला पर आने वाले ट्रक व पशु तस्कर का इंतजार करने लगे कि कुछ दूरी पर एक ट्रक जिस पर त्रिपाल बंधा हुआ आता दिखाई दिया । उक्त ट्रक को नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक ट्रक रोक कर कूदकर भागना चाहा कि मौके पर समय 13.20 बजे पकड़ लिया गया । ट्रक चालक का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम लोकनाथपुर थाना महरूआ जनपद अम्बेडकर नगर बताया तथा भगने का कारण बताया कि इस ट्रक में गोवंश तस्करी हेतु लोडकर ले जा रहे थे । ट्रक के पीछे डाला को खोल कर चेक किया गया तो अन्दर दो व्यक्ति मैजूद थे, जिनको नीचे उतारकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम महेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय ग्राम हरिहरपुर थाना देहात कोतवाली जनपद सुल्तानपुर तथा दूसरे ने अपना नाम संदीप मौर्य पुत्र रामकरन ग्राम डीहवा थाना देहात कोतवाली जनपद सुल्तानपुर बताया । कड़ाई से पुछताछ मे बताये कि गोवंश तस्करी में काफी पैसा मिल जाता है हम लोग इन गोवंशो को बिहार होते हुए पण्डुआ पश्चिमी बंगाल ले जाते है । त्रिपाल को उतारवा कर चेक किया गया तो कुल 19 राशि गोवंश (बैल) बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना उभांव पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. दिनेश कुमार पुत्र त्रिभुवन निवासी लोकनाथपुर थाना महरुआ जिला अम्बेडर नगर ।
2. महेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय निवासी हरिहरपुर थाना देहात कोतवाली जनपद सुल्तानपुर
3. संदीप मौर्य पुत्र रामकरन निवासी डीहवा थाना देहात कोतवाली सुल्तानपुर ।
बरामदगी का बिवरणः-
1- 19 राशि गोवंशीय पशु ।
2- वाहन ट्रक सं0 UP50F/3902
बरामदगी / गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 रामसिंह यादव थाना उभांव मय हमराह।
2. उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना उभांव मय हमराह।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…