Categories: UP

अधिवक्ता बन्धु अपने निष्पक्षता का परिचय देकर अपने दायित्वों का निर्वाह करें-सकलदीप राजभर

अरविन्द यादव

बिल्थरारोड (बलिया)। राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने गुरुवार को तहसील अधिवक्ता एसोसियेशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के बीच कहा कि अधिवक्ता अपनी वकालत के माध्यम से वादकारियों को न्याय दिलाता है। अधिवक्ता बन्धु अपने निष्पक्षता का परिचय देकर अपने दायित्वों का निर्वाह करें। कहा कि मैं इसी तहसील से ऊपर उठकर देश की सर्वोच्च अदालत राज्यसभा के सदस्य के रुप में पहुंच गया।

उन्होनें एसोसियेशन की मांग पर नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अधिवक्ता चेम्बर को अपने निधि से बनवाने का भरोसा दिया, साथ ही अपनी तरफ से अपनी यादगार के लिए तहसील का भब्य मुख्य द्वार बनवाने की घोषणा किया। जिसका सभी ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया।

क्षेत्रीय सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि पादकारियों को न्याय पाने में काफी विलम्ब हो जा रहा है। इससे अदालतों पर भी मुकदमों का बोझ बढ़ता जा रहा है। कहा कि ऐसे भी मुकदमें लम्बित हैं जो कई पीढ़ी से विचाराधीन हैं। अधिवक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वादकारियों को त्वारित न्याय दिलाने में अपनी योग्यता का परिचय दें ताकि वादकारी का भरोसा अदालत व अधिवक्ता से न टूट सके। उन्होने अधिवक्ताओं के सम्मान में उनका अनुरोध पूरा करने का बचन दिया और नये पदाधिकारियों को बधाई दिया।

नगर पंचायत बिल्थरारोड के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त ने नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अधिवक्ता तहसील की तरफ से एनओसी दिलवा दें मैं नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मैं शेड तैयार कराने का काम अपनी कमेटी की बैठक में पास कराकर करने का प्रयास करुगां।

एसडीएम राजेश कुमार यादव ने कहा बार-बेंच में कभी टकराव न हो इसके लिए पूरा प्रयास होगा। कहा कि भूले भटके में यदि कोई मेरी बात अच्छी न लगे तो उसे ब्यक्तिगत स्तर पर सुझाव की उम्मीद करुगां।

उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान पर आंच नही आने दूगां और एसोसियेशन का कोई पत्र यदि एसडीएम के माध्यम से आता है तो उसे उचित तरीके से समाधान करने का काम करुगां।

इस मौके पर रमाकान्त यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, त्रिभुवन कुमार, रहमत अली, एच एन सिंह, शिवानन्द, संजय पासवान, पंकज पाण्डेय, ज्ञानचन्द प्रजापति, देवेन्द्र कुमार गुप्त, संजीत कुमार गुप्त,गोविंद गुप्ता ,अमरजीत सिंह, र्रािशद कमाल पाशा, लक्ष्मण पाण्डेय,धीरेंद्र भारती ओमप्रकाश भारती आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन कैशरअली सिद्दीकी एवं संचालन अमानुलहक अब्बासी ने किया।

शपथ लेने वाले नये पदाधिकारी

राणाप्रताप सिंह-अध्यक्ष, सत्यप्रकाश उपाध्याय-मंत्री/सचिव, कलिन्दर यादव-वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राशिद अली-कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम, संजय यादव-कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय, राम नारायण गुप्ता-कनिष्ठ उपाध्यक्ष तृतीय, मुजाहिद-कनिष्ठ उपध्यक्ष चतुर्थ, विजय दत्त बब्बन पाण्डेय-कोषाध्यक्ष, सविता पटेल-संयुक्त मंत्री (प्रशासन), अमल कुमार श्रीवास्तव-संयुक्त मंत्री पुस्तकालय, पिंकी सिह-संयुक्त मंत्री प्रकाशन के अलावे वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों में सहती राजभर, अमूल चन्द पाण्डेय, शशि भूषण व कनिष्ठ कार्यकारिणी में दीलिप श्रीवास्तव, विद्याभूषण गुप्ता, उपेन्द्र, राघवेन्द्र प्रताप मौर्य, राजीव रतन गांधी को एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन कैशरअली सिंद्दीकी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

25 seconds ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

1 hour ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

3 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

7 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

7 hours ago