Categories: Crime

रेप पीडिता को गवाही देने पर उन्नाव के की तरह जला कर मार देने की मिली धमकी, चिपकाया दरवाज़े पर पर्चा

आफताब फारुकी

बागपत: प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इसका एक जीता जागता उदहारण उन्नाव में देखने को मिला जब रेप पीडिता को आरोपियों ने जिंदा जला डाला था। उन्नाव की बहादुर बेटी जिसने इंसाफ के लिए आरोपियों से टकराने का फैसला किया। वह पुलिस के पास गई और गुनाहगारों को सलाखों के पीछे भिजवाया। आरोपी जमानत पर रिहा हुए और मौका पाकर उन्होंने पीड़िता के शरीर पर केरोसिन छिड़क उसे आग के हवाले कर दिया। 95 फीसदी तक जल चुकी पीड़िता ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले ने तूल पकड़ा और पांचों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने केस को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने की पैरवी की। इंसाफ की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हुए। रूह को झकझोर देने वाले इस मामले की यादें अभी लोगों के जेहन से निकली भी नहीं हैं और बागपत की एक और बेटी को उन्नाव की तरह अंजाम भुगतने की धमकी मिल चुकी है।

उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली एक युवती दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहती थी। पिछले साल उसके साथ भी रेप हुआ है। आरोपी उसके गांव का ही रहने वाला था। वारदात का वीडियो बनाया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी बार-बार उसकी अस्मत लूटता रहा। तंग आकर उसने पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बीते बुधवार आरोपी जमानत पर रिहा हुआ और पीड़िता के घर के बाहर एक ऐसा पर्चा चस्पा किया गया, जिसे देखकर पूरा परिवार सहमा हुआ है।

पीड़िता के पिता दिल्ली में बतौर ड्राइवर नौकरी करते हैं। बुधवार को जब वह घर (बागपत) लौटे तो घर की दीवार पर एक पैम्फलेट चस्पा पाया। उसपर लिखा था, ‘अगर कोर्ट में गवाही दी तो उसका अंजाम बहुत ही बुरा होगा। उसका अंजाम उन्नाव से भी भयंकर हो सकता है।’ धमकी भरा यह पैम्फलेट पढ़ते ही उनके होश उड़ गए। पीड़ित परिवार ने फौरन पुलिस को इत्तला किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है।

बागपत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है। उसे बदायूं से गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। परिवार को जरा भी डरने की जरूरत नही है। दूसरी ओर आरोपी ने बताया कि यह पर्चा उसने नहीं चिपकाया है। गांव में उसके दुश्मनों ने उसे फंसाने के लिए ऐसा किया है। इस केस में शुक्रवार को पीड़िता को दिल्ली कोर्ट में गवाही देनी है।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

13 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

13 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

14 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

14 hours ago