Categories: Crime

बलिया – बासडीह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कार व डीसीएम सहित 230 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब हुई बरामद, पांच हिरासत में

संजय ठाकुर

बलिया/पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दिनाँक 26.12.2019 को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह, उ0नि0 चक्रपाणि मिश्रा मय हमराह, उ0नि0 अजय कुमार यादव देखभाल क्षेत्र शाँति व्यवस्था ड्यूटी हेतु बाँसडीह तिराहा पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सुचना मिली की एक DCM गाड़ी HR नं0 की कुछ देर में हरियाणा से तस्करी कर शराब लेकर जाने वाली है । जिसके साथ में एक कार भी आगे-आगे रहेगी। उसमें भी शराब है।

इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम सहतवार रोड पर खरौनी मोड़ ब्रेकर के पास पहुंच कर आने वाले वाहनों का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद बांसडीह की तरफ से एक कार व एक DCM वाहन आते हुए दिखाई दिया जिन्हे रूकने का इशारा किया गया कि वाहनों में बैठे व्यक्ति भागने का प्रयास किये जिन्हे आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर करीब 08.40 बजे प्रातः पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम क्रमशः 1. कप्तान सिंह पुत्र राजेन्द्र 2. हरविन्दर गहलौत उर्फ रिंकू पुत्र हरिकिशन गहलौत 3. गोविन्द सनूपजा पाल पुत्र जय पाल 4. विक्रम सिंह पुत्र रणवीर सिंह 5. मनोज कुमार राय पुत्र रामेश्वर राय बताया। DCM को चेक किया गया तो उसमें शराब की पेटियां लदी थी तथा कार की डिग्गी व पिछली सीट पर भी शराब की पेटियां लदी थी जिनको उतरवा कर चेक किया गया तो DCM वाहन पर कुल 210 पेटी अंग्रेजी शराब CASINOS PRIDE WHISKY बरामद हुई, जिसमें 70 पेटी 750 ML की , एक पेटी में कुल 12 बोतल तथा 40 पेटी 375 ML की एक पेटी में 24 बोतल , तथा 90 पेटी 180 ML की एक पेटी में 48 सीसी, तथा कार आई 10 UP 65 BY 6692 को चेक किया गया तो कुल 20 पेटी, एक पेटी में 48 सीसी (180 ML) की CASINOS PRIDE WHISKY बरामद हुई।

जामातलाशी में 4 अदद मोबाइल फोन व 7820 रू0 नगद बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग शराब की तस्करी करते हैं गाडी को तिरपाल से बांध कर फर्जी बिल्टी / रसीद तैयार कर लेते हैं, यदि कही चेक किया जाता तो यही फर्जी बिल्टी दिखाकर निकल जाते हैं किन्तु आप लोगो नें पकड़ लिया हम लोग यह तस्करी का धन्धा काफी दिनों से कर रहे हैं इस धन्धे में ज्यादा कमाई होने के कारण हम लोग करते हैं अभी तक पकड़े नही गये थे। इस सम्बन्ध में थाना बांसडीह पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

5 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

6 hours ago