Categories: UP

भदोही दो प्रांतों के राज्यपालों के आगमन का बना साक्षी

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। जनपद भदोही बुधवार को दो राज्यों के राज्यपाल के आगमन का साक्षी बना। जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल मां० आनंदीबेन पटेल के साथ अरुणाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल पंडित बालदत्त मिश्र भी शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ब्रिगेडियर बाल दत्त  मिश्र के पैतृक आवास थानाक्षेत्र गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे गांव कठौता में निर्मित मुख्य स्मृति द्वार व पंडित जगन्नाथ मिश्र मार्ग का लोकार्पण किया।

इस मौके पर राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ मिश्र स्मृतियों से सदैव समाज प्रेरणा प्राप्त करता रहा। इस दृष्टि से यहां पर स्मृति द्वार व मार्ग प्रेरणादाई केंद्र के रूप में सदैव लोगों को मार्गदर्शन देता रहेगा। उन्होंने कहा कि भदोही जिले का कठौता गांव स्वर्गीय प० जगन्नाथ मिश्र की जन्मभूमि है , और हम आभारी हैं , ब्रिगेडियर श्री बालदत्त  मिश्र (राज्यपाल अरुणाचल प्रदेश) के इस आग्रह पर कि.यहां आकर इस मार्ग का लोकार्पण किए। स्व० श्री मिश्र एक संवेदनशील इंसान के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति आजीवन परिचायक रहे। उनकी स्मृतियों से यह मुख्य मार्ग व द्वार से लोगो को प्रेरणा लेना चाहिए कि हमें अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा रखनी चाहिए। इस मौके पर जनपद के तमाम आला अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago