प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। चौरी क्षेत्र के दत्तीपुर निवासी बटूक प्रसाद ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि जमुआं स्थित आदर्श जूनियर हाईस्कूल में लगा गाटर-पटिया व ईट तोड़कर समीप के ही कुछ दबंग लोग उठा ले जा रहे हैं। दिये गए शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता ने कहा है कि जिस स्थान पर हमारा विद्यालय बना था, वह भूमि हमें पट्टे पर मिली थी।
लेकिन बाद में उक्त जमीन चारागाह की साबित हुई। जिससे माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर विद्यालय को हटाया जाना है। और इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता बटुक प्रसाद ने उपजिलाधिकारी भदोही को एक प्रार्थना पत्र देते हुए फोर्स की मांग की थी, कि उक्त निर्माण को हटा सके। लेकिन उससे पहले ही गांव के कुछ दबंग लोग विद्यालय में लगे गाटर-पटिया, ईट, खिड़की, दरवाजा आदि सामान को तोड़-फोड़कर उठा ले जा रहे हैं।
इस सम्बन्ध में शिकायकर्ता ने थाना चौरी को भी एक नामजद प्रार्थना पत्र दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। और मनबढ़ दबंग शिकायतकर्ता के विद्यालय का सामान तोड़कर उठा ले जा रहे हैं।
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…
तारिक खान डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर की ओर से हिंसा के…
ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में 25-26 नवंबर की दरम्यानी रात एक…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…