Categories: Crime

भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 13 लाख के गांजे सहित दो तस्कर गिरफ्तार

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। भदोही के सुरियावां पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुरियावा थाना क्षेत्र के दानूपुर मोड़ के पास एक अदद कंटेनर (पार्सल वाहन) पर लगी हुई एक हुंडई कार वह एक प्लैटिना बाइक के साथ 1 कुंटल 23 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख रु0 बताई है, बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में ओमेंद्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र छोटे सिंह निवासी अमिलौरी थाना वजीरगंज जनपद बदायूं व दूसरे तस्कर अंकुर दिवाकर पुत्र श्रीरामपाल निवासी फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज जनपद बरेली शामिल है।

इस संबंध में भदोही अपर पुलिस अधीक्षक रविंन्दु  वर्मा व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर कालूसिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 1 अदद कंटेनर (पार्सल वाहन) में अलग से छिपाकर बनाए गए विशेष केबिन में लदा हुआ 1 कुंटल 23 किलो ग्राम नाजायज गांजा व केबिन के पीछे एक अदद हुंडई वरना कार व एक अदद प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद किया है । गिरफ्तार गांजा तस्करों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार और ओमेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू व अंकुर दिवाकर  ने बताया कि हम लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। हम लोगों का मुख्य सरगना ओमप्रकाश सिंह उर्फ फौजी पुत्र लायक सिंह निवासी ढकिया शाहाबाद रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो बरामद कंटेनर (पार्सल वाहन) का स्वामी भी है। वर्तमान समय में बरेली रामपुर रोड पर नर नगड़िया चौराहे के पास बेईमान ढाबा खोलकर ढाबा चलाता है। वही अपना निवास स्थान भी बनाया है। हम लोग मालिक ओमप्रकाश के कहने पर उड़ीसा राज्य से कम कीमत में गांजा खरीद कर लाते हैं, और उसे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अधिक मूल्य पर बिक्री करते हैं। इसमें जो पैसा मिलता है उसमें काम के हिसाब से आपस में बंटवारा करते हैं।

बताया कि हम लोग पार्सल वाहन विशेष केबिन बनवाए हैं। जिसमें गांजा लाद कर लाते हैं। तथा पीछे गाड़ी में दो अन्य गाड़ियां वरना कार व प्लैटिना मोटरसाइकिल लादकर चल रहे थे। ताकि पुलिस को हम लोगों पर शंका न हो और चेकिंग में पकड़े ना जा सके। इस क्रम में रविवार को मिर्जापुर के रास्ते इलाहाबाद की तरफ जा रहे थे कि गोपीगंज में जाम होने के कारण रास्ता बदलकर जंघई के रास्ते पुन: इलाहाबाद होते हुए बरेली चले जाते, किंतु रास्ते में ही पकड़ लिए गए।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय सिंह प्रभारी क्राइम ब्रांच , हेड कांस्टेबल नरेंद्र बहादुर सिंह, हे0 का0 मेराज अली, का0 सचिन झा, का0 अनिरुद्ध सिंह, का0 राधेश्याम कुशवाहा, का0 अजय यादव, हे0 का0 चा0 सुभाष सिंह, थाना सुरियावा, उ0नि0 विजय प्रताप सिंह, उ0नि0 शिव शंकर सिंह, उ0नि0  राजेंद्र सिंह, हे0 का0 सुरेंद्र भारद्वाज, हे 0का0 सन्तोष उपाध्याय, का0 रामाधार आदि शामिल रहे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago