शाह आलम
मऊ. घोसी कोतवाली अंतर्गत नदवासराय पुलिस चौकी क्षेत्र के मियांपुर में गांव के बाहर एकांत स्थान पर बने मकान में एक लड़की के बेहोशी की हालत में मिलने से सनसनी फैल गयी। गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी, लड़की को किसी तरह होश में लाने के बाद जब गांव वालों ने पूछताछ की तो मालूम हुआ कि कोई पिकअप चालक वाराणसी से उसे उठा लाया है, और बेहोशी की दवा देकर उसे छोड़कर गया है। इतने में पिकअप चालक पुनः उसे लेने के लिए आ गया, गांव वालों ने उसे ही बंधक बना लिया, लेकिन पिकअप चालक ने लड़की को अपनी रिश्तेदार बताकर किसी को फ़ोन किया और दो लोग मारुति से आए, और लड़की को लेकर चले गए।
अब सवाल यह उठता है कि जवान लड़की को ड्राइवर बेहोशी की हालत में किसी एकांत स्थान पर क्यों छोड़कर गया? ड्राइवर के फ़ोन करने पर आए आगंतुक क्या वास्तव में लड़की गार्जियन थे? देश के अंदर आये दिन दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों का नेटवर्क कितना मज़बूत होता है।ये बताने की ज़रूरत नही।
बहरहाल मौके से गाड़ी चालक की तशवीर, पिकअप की तशवीर जिसपर नंबर कहीं और का है,बेहोशी की हालत में ,और होश में आने के बाद लड़की की तशवीर साफ बयां करती है कि कहीं न कहीं दाल में कुछ काल ज़रूर है। इस घटना की जांच बेहद ज़रूरी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ पिकअप चालक कई बार इस तरह कोई न कोई लड़की लाकर वहां रखता है, और बाद में कोई दूसरा उन्हें ले जाता है।
घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित नही किया था. मौके पर मौजूद लोगो ने उस ड्राईवर तथा उसके पिकअप का फोटो खीच लिया और युवती का भी फोटो खीच लिया.यहाँ हम स्थानीय ग्रामीणों के इस कृत्य को भी गलत कहना चाहेगे कि जब स्थिति संदिग्ध थी तो फिर क्यों नही पुलिस को सूचित किया गया. आखिर किस कारण से दो लोगो के आने पर वापस लड़की उनके हवाले कर दिया गया.
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…