तारिक आज़मी
झारखण्ड चुनावों के नतीजे सामने आना शुरू हो गए है। सुबह से ही भाजपा के पिछड़ने का जो दौर चला वह लगातार जारी है और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनांते दिखाई दे रही है। खुद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बीजेपी के बागी उम्मीदवार सरयू राय से काफी पिछड़ गए हैं। यही नही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली है। अब अगर इस हार और जीत को नज़र में रखे तो एक सीट पर ही सही मगर सरयू राय ने केवल भाजपा के प्रत्याशी को नही हराया है बल्कि एक मुख्यमंत्री ने शिकस्त एक निर्दल प्रत्याशी से खाया है।
सुबह से ही पहले रुझान के साथ ही भाजपा खेमे में काफी ख़ामोशी थी। मगर एक उम्मीद रही कि हो सकता है बढ़त बन जाए मगर जैसे जैसे दिन ढलने लगा वैसे वैसे भाजपा खेमे में ख़ामोशी भी गहरी होने लगी। अब अगर देखे तो शाम जैसे गहरी हुई है वैसे ही ये ख़ामोशी भी गहरी हो गई है। एक तरफ कांग्रेस-जेएमएम अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में लग गया है और खुशियों में मिठाई तकसीम हो रही है। वही दूसरी तरफ लार्जेस्ट पार्टी का तमगा तो भाजपा को मिल गया मगर हार को गले लगाना पड़ा। मगर शाम की गहरी ख़ामोशी ने ये भी सुकून भाजपा के खाते से छीन लिया जब कई सीट पर लगातार पिछड़ने के बाद भाजपा अभी तक के रुझान से सेकेण्ड लार्जेस्ट पार्टी ही रहेगी।
कांग्रेस को एक निराशा हाथ लगी है जब जमशेदपुर पूर्वी सीट से उनके प्रवक्ता को लगभग हार मिल चुकी है। कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव बल्लभ जिन्होंने भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा को ट्रिलियन के जीरो एक लाइव डिबेट में बताया था और वह डिबेट लगातार आज भी चर्चा पाती है को समाचार लिखे जाने तक केवल 13399 वोट मिले है। वही कांग्रेस को एक सुकून मिल रहा होगा क्योकि इस सीट पर दो अन्य दिग्गज की लड़ाई में वह सामने है। ये सीट भाजपा के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री रघुबर दास और भाजपा के प्रतिष्ठा का प्रश्न थी। निर्दल प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आये सरयू राय ने इस सीट पर मजबूत पकड़ बना रखी है। सरयू राय 56993 मत पाकर भाजपा के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री रघुबर दास (44179 मत) से 12814 मतों से आगे चल रहे है। इस सीट पर एक प्रकार से रघुबर दास चुनाव हार चुके है और कोई चमत्कार ही उनको जीत हासिल करवा सकता है।
इस बीच जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की जनता को धन्यवाद दिया है। हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आज की यह जीत झारखंड के लोगों के लिए उत्साह का दिन तो है कि, लेकिन मेरे लिए भी आज का दिन एक संकल्प लेने का दिन है। राज्य की जनता यहां के लोगों के आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि यह सिबू सोरेन जी की मेहनत का परिणाम है। जिन उद्देश्यों के लिए यह राज्य बना था उसे पूरा करने का वक्त आ गया है।
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…