Categories: UP

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति बने बीएचयू के प्रो आलोक राय

विकास राय

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के प्रबंध संस्थान के प्रोफेसर आलोक राय को लखनऊ विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। प्रोफेसर आलोक राय को कुलपति पद पर 3 वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। बताते चलें कि
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस पी सिंह का कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया था जिसके बाद अब राज्यपाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय का कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को 3 वर्ष के लिए नियुक्त किया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रो आलोक राय ने कहा कि यह बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी एवं संकटमोचन जी के आशीर्वाद और महामना पं मदन मोहन मालवीय जी का दिया हुआ प्रसाद है। मेरी कोशिश रहेगी की महामना के मूल्यों के साये में लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में शैक्षिक उन्ययन को ऊंचाई दूं मेरी यही मंशा है।

प्रो०आलोक राय गाजीपुर जनपद के सुरवत पाली के निवासी है।आलोक राय की इस उपलब्धि पर गाजीपुर जनपद में काफी हर्ष एवम प्रशन्नता का माहौल है।सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज के संस्थापक अरबिन्द राय.जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर के पूर्व प्रधानाचार्य नर्वदेश्वर राय.जनता जनार्दन इण्टर कालेज के प्रबन्धक राजेश राय पप्पू. रजनीकांत राय संस्थापक नव जीवन ज्योति संगठन.फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर.डाक्टर सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज.राजीव राय राष्ट्रीय सचिव एवम प्रवक्ता समाजवादी पार्टी.हैदर अली खान टाईगर प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पठान महासभा.डाक्टर मसूद अहमद निदेशक ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर.राजा राम प्रसाद निदेशक मां निस्तारिनी कोल्ड स्टोर प्रा लि उतरांव गाजीपुर. हिमांशु राय निदेशक डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर. अब्दुल कादिर खान प्रबन्धक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द.श्रीकांत यादव अध्यक्ष जन जागृति फाउण्डेशन लखनऊ. भाजपा नेता विरेन्द्र राय.राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर.हिमांशु राय प्रबन्धक जय बजरंग आई टी आई स्कूल लट्ठूडीह दुबिहां मोंड गाजीपुर. कृष्णा नन्द राय.ओम प्रकाश कुशवाहा. देवेन्द्र सिंह देवा.विपिन विहारी सिंह टुनटुन. पं श्याम राज तिवारी. वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र नाथ पाण्डेय. सम्पूर्णानन्द उपाध्याय. श्याम बहादुर राय.दिनेश राय गुड्डू.शिब्बू मिश्रा.राजेश कुशवाहा समेत ढेर सारे लोगों ने प्रशन्नता ब्यक्त किया है।

aftab farooqui

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

10 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

11 hours ago