अलग अलग दुर्घटनाओ में एक ही गाव के दो लोगो की मृत्यु, गाव में पसरा मातम
(बलिया) दुबहर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है इससे गांव में मातम पसरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के बोहा में रविवार की शाम खेत जोत रहा युवक ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दुबहर थाना क्षेत्र के आखार निवासी मृत्युंजय (35) अपने ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था। इसी बीच असंतुलित होकर नीचे गिर गया, जिससे ट्रैक्टर से दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया दूसरी घटना दुबहर निवासी अंजनी सिंह रविवार देर शाम ई-रिक्शा से अपने घर जा रहे थे की सहरस पाली के पास ई-रिक्शा का एक्सीडेंट हो गया जिसमें अंजनी सिंह बुरी तरह से घायल हो गए आसपास के स्थानीय लोगों ने उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इसकी सूचना जैसे ही दुकान गांव में पहुंची गांव में मातम छा गया
मामूली विवाद और शक की बुनियाद पर टूट गया सात जन्मो का रिश्ता चंद महीनो में
(बलिया) मनियर घरेलू विवाद को सुलझाने व दाम्पति जिवन जीने पति पत्नी के रिश्ते अटूट रहे। के लिए सरकारी कई संस्थाएं कार्य कर रही है टूटने वाले रिश्ते दांपत्य जीवन फिर से पटरी पर लौट आये उसके लिए लोक अदालत व विधीक साक्षारता शिविर लगायी जाती हैं।
लेकिन मामूली विवाद को लेकर मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब 4 माह पूर्व हुए शादी के रिश्ते थाने पर दो दिन चली महापंचायतो ने पंचायत कर अग्नि के साक्षी मानकर आजिवन साथ साथ रहने के रिश्ते मिनटों में अलग कर दिया। यही नहीं पुलिस ने भी उन्हें कोई राहत नहीं दी। बल्कि आग में घी डालने का काम किया। और छोटी-छोटी आरोपों को लेकर पति-पत्नी हमेशा के लिए जुदा हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी बांसडीह कोतवाली के एक गांव निवासी युवती से विगत बारह जूलाई को धूम धाम से हुई। पति पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर अनबन हुआ दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। युवती का आरोप था कि पति का नाजायज संबंध अपनी भाभी से है जबकि उसके पति का आरोप था कि पत्नी नशे का सेवन (गुल का सेवन) करती है। लिहाजा मै पत्नी को नहीं रखूंगा।
इन्हीं बातों को लेकर दोनों पक्षों में मनमुटाव हुआ था जब मामला आपस में हल नहीं हुआ तो पुलिस दरबार में मामला न्याय के लिए पहुंचा। मनियर थाने पर दोनों पक्षों के बीच दो दिन चली पंचायत के बाद विगत तीस नवम्बर की शाम पंचायत ने निष्कर्ष निकला कि पति-पत्नी दोनों अलग-अलग जीवन व्यतीत करेंगे लड़का लड़की को गहने सहित नगदी पैसा वापस लौटा देगा और दोनों पक्षों की तरफ से आज के बाद इस संबंध में कोई ना तो थाने पर शिकायत करेगा और ना ही न्यायालय में जाएगा।
फागुराम स्मृति महिला फ़ुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
(बलिया) बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सोनाडीह में पूर्व प्रधानाध्यापक स्व फागू राम की स्मृति में सोमवार को अखिल भारतीय अंतरविद्यालयीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया।जिसमें क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कनौजिया ने नारियल फोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
दूसरा मैच मध्यप्रदेश फुटबॉल क्लब भोपाल और महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पथरदेवा देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया ने भोपाल को 8-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। देवरिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। इस प्रकार चैंपियनशिप के पहले दिन बलिया और देवरिया ने मैच जीत अगले चक्र में प्रवेश किया। इस मौके पर उभांव थाना के प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह असलम राही, चंद्र कुमार, संगीता यादव, राममिलन यादव, सूर्यभान, रामसजन यादव, जयप्रकाश यादव व सैकड़ों की संख्या में लोगों आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के क्रिन्यवान हेतु डीएम ने लिया बैठक
(बलिया) प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में बैठक हुई। योजना से जुड़ी कार्यवाही में विलम्ब होने पर श्रम अधिकारी से सवाल किया। कहा, अब पूरी गम्भीरता से योजना के लक्ष्य को पूरा करने में लग जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी शाही ने कहा कि असंगठित मजदूरों, श्रमिकों, रिक्शाचालकों, दिहाड़ी व खेतिहर मजदूर, मोची के अलावा घरेलू कामगारों के लिए चलाई गई यह एक अनूठी पेंशन योजना है। इसका लाभ लेने के लिए सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा। सिर्फ बैंक खाता, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ किसी भी जन सेवा केंद्र से पंजीकरण कराया जा सकता है। डीएम ने कहा कि श्रम विभाग के अलावा बेसिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, मनरेगा जैसे विभागों का भी सहयोग जरूरी है। उन अधिकारियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। श्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि योजना के विस्तृत गाइडलाइन सभी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए व्यापार मंडल की ओर से भी पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया।
ये है योजना की पूरी जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के मजदूर, श्रमिक, रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर, खेतिहर मजदूर, मोची या घरेलू कामगारों के लिए एक अनूठी पेंशन योजना है। इसमें उम्र के हिसाब से किस्त जमा करनी है, जो कम से कम 55 रुपये व अधिकतम 200 रुपये तक है। किश्त की जितनी राशि श्रमिक जमा करेंगे, उतनी ही राशि उनके खाते में राज्य सरकार अपनी तरफ से भी जमा करेगी। योजना का लाभ के तौर पर, 60 वर्ष की उम्र के बाद पूरे जीवन तीन हजार प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलेगा।
अगर पेंशनधारक की मृत्यु हो जाती है तो आधी पेंशन उसके पति या पत्नी को मिलेगी। अगर 60 वर्ष के पहले ही मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी या पति उसी किस्त की दर पर इस योजना से जुड़ सकते हैं या जमा धन वापस ले सकते हैं।
दादरी मेला – भोजपुरी लोकगीत से बंधा समां
(बलिया) ददरी मेले का भारतेंदु मंच रविवार को भोजपुरी लोकगीत कलाकारों के नाम रहा। सुप्रसिद्ध भजन गायक अमलेश शुक्ला, महुवा चैनल कलाकर मनोहर सिंह व अलका सिंह पहाड़िया समेत लोकगीत गायकों ने अपनी गीतों के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अयोध्या की फौव्वारी नृत्य व जीवन माझी की टीम द्वारा धोबिया नृत्य की प्रस्तुति अपने आप में खास रही।
इससे पहले ददरी महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि सदर कोतवाल विपिन कुमार सिंह व चेयरमैन अजय कुमार ने दीप जलाकर किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक नृत्य के माध्यम से हुई। फौव्वारी नृत्य लेकर अयोध्या से आयी टीम स्टेज पर आई और पारंपरिक नृत्य के साथ एक से बढ़कर एक करतब भी दिखाए। करीब आधे घंटे तक चले नृत्य में तरह-तरह के भाव और करतब हैरतअंगेज कर देने वाला था। इसके बाद जीवन माझी की टीम का धोबिया नृत्य भी इस महोत्सव का खास कार्यक्रम रहा।
अमलेश की भक्ति गीतों ने ही बांध दी समां
पारंपरिक नृत्य और अन्य कार्यक्रमों के बाद बद्री महोत्सव लोकगीतों की तरफ जैसे ही बढ़ा, बनारस से आए प्रसिद्ध भजन गायक कमलेश शुक्ला ने अपनी भक्ति गीतों से ही पूरी समा बांध दी। महादेव, मंगला भवानी, महर्षि भृगु व हनुमान जी पर आधारित गीतों से सबको भक्तों रस में डुबो दिया। अमलेश की गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
मनोहर ने खांटी लोकगीत सुनाकर किया मंत्रमुग्ध
महुआ चैनल व वर्तमान में लोकगीत के माध्यम से भोजपुरी में एक बड़ा स्थान पाने वाले मनोहर सिंह ने भी अपेक्षा के अनुरूप शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने भृगु बाबा पर आधारित गीत से शुरुआत की और उसके बाद एक से बढ़कर एक खांटी लोकगीत सुनाकर सबकी वाहवाही लूटी। बालेश्वर के गीतों से लेकर वहां मौजूद दर्शकों की भी कुछ फरमाइश पूरी की। खासकर ‘जा रे चंदा’ और कार्यक्रम के अंत में विरह के भाव में ‘सेजिया पर रोजे रोजे’ गीत को वहां मौजूद हर किसी ने खूब पसन्द किया।
फोक गीतों से किया मनोरंजन
महुवा चैनल की जिला टॉप की विजेता अलका सिंह पहाड़िया ने भी युवाओं को जमकर झुमाया। वर्तमान परिवेश की फोक गीतों को सुनाकर सबका खूब मनोरंजन किया। अलका की ‘कहाँ जइब राजा नजरिया लड़ाई के’ गीत पर वहां मौजूद लोग खासकर युवा जमकर झूमे। दिल्ली से आई प्रियंका सिंह प्रिया ने ‘देवर तनी देहिया पर डाल द रजाई’ और कल्पना पांडेय ने कुछ प्यार के गीत सुनाए।
मेला प्रभारी का हुआ सम्मान
मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले मेला प्रभारी विवेक पांडे को भी ददरी महोत्सव के मंच पर सम्मानित किया गया। नगरपालिका प्रशासन से लेकर वहां मौजूद हर वरिष्ठ नागरिक में मेला प्रभारी के कार्य की सराहना की। सकुशल मेला संपन्न होने में मेला प्रभारी पांडेय के नेतृत्व में पुलिस महकमे की सक्रियता का बड़ा योगदान बताया। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने पर यातायात निरीक्षक सुरेश चंद दिवेदी को भी नगर पालिका प्रशासन ने मंच के माध्यम से सम्मानित किया।
स्वच्छता रैली का हुआ आयोजन
(बलिया). स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 93 यूपी एनसीसी बटालियन बलिया की ऊंचाई शाखा पीडी इंटर कॉलेज गायघाट बलिया के छात्र सैनिकों ने बटालियन कमांडर कर्नल डीएस मलिक मलिक के निर्देशन में एक स्वच्छता रैली निकाली रैली को कालेज प्रांगण से प्रधानाचार्य जनार्दन पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह रैली स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्मारक रेवती तक विभिन्न नारे जैसे गाँधी जी का यही था सपना,स्वच्छ स्वस्थ भारत हो अपना,लगाते हुए पहुंचे जिसका नेतृत्व मेजर धनञ्जय सिंह कर रहे थे।शहीद स्थल पर पहुंच कर छात्र सैनिको ने विधिवत और व्यापक सफाई कर धूमिल शहीद स्थल का रंग रोगन कर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।खोखले नारे और वायदों से ऊपर उठ कर कार्य रूप में कई जाने वाली सेवाएं एन सी सी का मुख्य उद्देश्य होती है,जिसका स्पष्ट उदाहरण पी डी इण्टर कालेज गायघाट के छात्र सैनिक प्रस्तुत कर जनमानस को स्वच्छता हेतु आंदोलित करने में सफल दीख रहे है।
इसके पश्चात छात्र सैनिको ने एक छोटी सभा कर स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की और संदेश स्वरूप स्वच्छता गीत गाँधी के सपनों वाला हम सुंदर देश बनाये,दुनिया के शीश मुकुट में हम कोहिनूर कहलाएं,प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सूबेदार लोक बहादुर राणा, हवलदार प्रेम बहादुर राणा कैडेट देवांश, अनुज, शशिभूषण, अमन, सुशील, नारद, शुभंगी, तृप्ति, सोनाली, गोल्डी, पूनम, स्नेहा, अनु, जुली, काजल आदि कैडेट मौजूद रहे।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…