Categories: UP

जिला ब्राह्मण सभा द्वारा मनाई गई पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती

गौरव जैन

रामपुर। जिला ब्राह्मण सभा द्वारा भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पंडित राधेश्याम वासन्ते की अध्यक्षता में हरिहर की बगिया पुराना गंज में मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। स्वास्वी वाचक पंडित मनोज शर्मा सत्तू महाराज द्वारा किया गया।

वार्षिक आख्या जिला महामंत्री पंडित राजीव शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि आज का कार्यक्रम प्रशासन के सुझाव पर सूक्ष्म रूप से बनाने का फैसला लेना पड़ा है किंतु जिला ब्राह्मण सभा द्वारा शीघ्र ही एक बड़ा कार्यक्रम किया जाना है जिसकी सूचना आप सभी को दे दी जाएगी। मुख्य वक्ता के रूप में ब्राह्मण सभा के संरक्षक पंडित मनोहर लाल व पंडित कमल दत्त शर्मा ने अपने विचार रखें जिसमें उन्होंने बताया कि सन 2020 में व्रत निर्णय पत्र प्रकाशित किए जाएंगे तथा स्वर्गीय पंडित रामभरोसे लाल की इच्छा अनुसार शीघ्र ही रामपुर में उचित स्थान पर भगवान परशुराम जी की एक भव्य प्रतिमा लगवाना है अतः आप सभी इस संदर्भ में अपने विचार व सुझाव सभा को दे सकते हैं।

कार्यक्रम में डॉ बीबी शर्मा, पंडित अनिल वशिष्ट ,दिनेश शर्मा ने अपने विचार रखे तथा ब्राह्मणों को संगठित रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष पंडित संजय शर्मा ने उपस्थित सभी विप्र जनों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन साधना शुक्ला ने किया तथा कार्यक्रम संयोजक पंडित राजीव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित मनोज शर्मा, पंडित रामकृष्ण, पंडित राहुल शर्मा, पंडित प्रतीक शर्मा, विकास दीक्षित, अमित शर्मा, अभिषेक शर्मा ,भरत पुठिया, पंडित दीपक शर्मा, पंडित सुनील कौशिक, संदीप कौशिक , पंडित बृज मोहन शर्मा, पंडित श्याम शर्मा ,अंकुर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago