Categories: Special

अजीबो-गरीब प्रार्थना पत्र पढ़कर थाना प्रभारी भी हुवे परेशान, जब शिकायतकर्ता ने कहा उसे रोज़ रात को जिन्न करता है परेशान साहब मदद करो मेरी

मैनुर खान

कन्नौज। पुलिस से अजीबो गरीब आशा करने का वायरल वीडियो आप अक्सर देखते होंगे। देख कर उन लोगो के सोच पर आपको हंसी भी आती होगी जो पुलिस को फोन करके धान कटवाने की फरमाईश कर डालते है। एक ने तो शराब दिलवाने की फरमाईश कर डाला था कि दूकानदार उसे शराब नही देता है। आज ही एक सज्जन ने एक डीवी ग्रुप में बिजली नहीं आने पर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र तक पोस्ट कर डाला। इन अजीबो गरीब हरकतों के बाद शायद ये सबसे अजीब शिकायत रही होगी जिसमे एक ग्रामीण को आशा हुई है कि थाना प्रभारी एक जिन्न को नियंत्रित करेगे।

जी हां, कन्नौज में तिर्वा इंस्पेक्टर के सामने बड़ा पेचीदा मामला पहुंचा है। एसडीएम ने एक ग्रामीण के प्रार्थना पत्र को उचित कार्रवाई के लिए जब इंस्पेक्टर के पास भेजा तो वह प्रार्थना पत्र पढ़कर चौंक गए। पत्र में एक ग्रामीण ने शिकायत की है कि उसे एक जिन्न रोजाना रात में परेशान करता है और शादी के लिए कहता है।

अब एसडीएम का आदेश है कि मामले की जांच कर समस्या का निस्तारण कराया जाए। ग्रामीण की इस समस्या का निस्तारण कैसे हो इसके लिए इंस्पेक्टर भी माथापच्ची करने में जुटे हैं। तिर्वा के बहसार खितारी मौजा में रहने वाला कन्हैयालाल पुत्र प्यारेलाल मंगलवार को तिर्वा एसडीएम जयकरन के पास पहुंचा और एक प्रार्थना पत्र दिया।

इसमें लिखा था कि प्रार्थी के खेत में काली जी का मंदिर बना है। आरोप है कि गांव के तीन युवक उसे मारते पीटते हैं और कहते हैं कि अगर काली मंदिर के पास गया तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद लिखा था कि उसे एक जिन्न भी परेशान करता है। जिन्न रोज रात में आता है और कहता है उससे शादी कर लो। कन्हैयालाल ने मारपीट के दोषियों पर कार्रवाई और जिन्न से छुटकारा दिलाने की मांग एसडीएम से की। इस पर एसडीएम ने इंस्पेक्टर तिर्वा को प्रार्थना पत्र भेजकर जांच कर आख्या मांग ली।

प्रार्थना पत्र जब इंस्पेक्टर के पास पहुंचा तो वह भी चौंक गए। मारपीट के दोषियों पर कार्रवाई के लिए तो पुलिस को भेज दिया लेकिन अब समस्या यह है कि कन्हैयालाल को जिन्न से कैसे छुटकारा दिलाया जाए। इंस्पेक्टर तिर्वा ने बताया कि कन्हैयालाल ने एक शिकायत में जिन्न द्वारा परेशान किए जाने की बात कही है। कन्हैयालाल को जिन्न परेशान करता है या कोई और इसकी जानकारी की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

18 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago