Categories: Crime

वाराणसी में सरेशाम हौसला बुलंद बदमाशो ने सर्राफा कारोबारी की हत्या कर दिया लूट की वारदात को अंजाम

ए जावेद

वाराणसी के एसएसपी प्रभाकर चौधरी द्वारा अच्छी पुलिसिंग का खूब प्रयास किया गया मगर आज भी वाराणसी के बदमाशो के हौसले जस के तस बुलंद है। ताज़ा घटनाक्रम में आज एक सर्राफा कारोबारी को उसके दूकान के पीछे गलियारे में हत्या कर दिया गया। माना जा रहा है कि घटना लूट के लिए हुई है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार घटना के सम्बन्ध में जो अनुमान लगाया जा रहा है वह यह है कि वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके में मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे सर्राफ कारोबारी सतीशचंद सेठ (52) की हत्या के बाद बदमाशों ने दुकान से जेवर लूट लिये। माना जा रहा है कि बदमाशों ने दुकान के पीछे स्थित आंगन में सतीशचंद के हाथ और पैर चारपाई में बांधकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंचे एडीजी जोन बृजभूषण, आईजी रेंज विजय सिंह मीना और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर, केराकत के मूल निवासी सतीशचंद खजुरी स्थित पुराने बिजली आफिस के पास रहते थे। हुकुलगंज मुख्य मार्ग पर आरती ज्वेलर्स के नाम से उनकी दुकान है। सतीश मंगलवार रात सवा सात बजे दुकान के भीतर घुसे, फिर नहीं निकले जबकि वह आठ बजे दुकान बंद कर घर चले जाते थे। घरवालों ने कई बार फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। इस पर उनका बेटा शिवम दुकान पर पहुंचा। दुकान से सटे गलियारे से होकर भीतर घुसा तो पिता की खून से लथपथ लाश मिली।

शिवम ने आसपास के दुकानदारों को और घर पर जानकारी दी। परिजनों और क्षेत्रीय नागरिको का आरोप है कि घटना के करीब पौन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सामने की दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चला है कि तीन बदमाश घुसे थे। घटनास्थल और दुकान की स्थिति देखने से लूटपाट की बात आ रही है। लूटपाट के अलावा अन्य दूसरे पहलू भी देखे जा रहे हैं। सिर पर किसी भारी चीज से वारकर हत्या की गई है। हालांकि पोस्टमार्टम में पता चल पायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

21 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

21 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

21 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago