Categories: Entertainment

जारी है पहाड़ो पर बर्फ़बारी

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी÷ भारत-नेपाल के गौरीफंटा सीमा से मात्र चार घंटे की दूरी पर नेपाल के शहर डडेलधुरा व उससे कुछ किमी ऊपर बैतड़ी में शुक्रवार से जोरदार बर्फबारी का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है भारी बर्फबारी के चलते सुदूर पश्चिम के पहाड़ी जिले दारचूला, डडेलधुरा, बैतड़ी, बाजांग, अचम और दोटी जिलों में आवागमन बर्फबारी होने से  अवरुद्ध हो गया था लेकिन एक बार फिर रास्ता साफ होते ही बर्फबारी का आनंद लेने के लिये नेपाल के साथ साथ भारतीय भी डडेलधुरा इलाके में बर्फबारी का आन्नद उठाने पहुंचने लगे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल भी इन इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई थी जिसे देखने के लिये बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक पहुंचे थे।

नेपाल की बर्फबारी का असर तराई में भी बखूबी महसूस होने लगा  है क्योकि तराई में अचानक गलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है और लोग या तो आग के पास ठंड से बच रहें हैं या फिर घरों में दुबक कर ।लेकिन इस ठंड के बावजूद भी इन दिनों बर्फबारी का मजा लेने के लिये भारी संख्या में लोग कई कई घंटों का सफर तय करके कश्मीर, शिमला, मसूरी व नैनीताल आदि हिल स्टेशनों पर पहुंचकर अपनी जेब पर अधिक बोझ डालकर स्नोफॉल व बर्फबारी का मजा लेने पहुंचते हैं। लेकिन अगर आप कम सफर व पैसों में जोरदार बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो लखीमपुर खीरी से तहसील पलिया से महज चार घंटे की दूरी पर नेपाल के डडेलधुरा व बैतड़ी पहुंच जाये जहां शुक्रवार से बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। बर्फबारी का हाल यह है कि सड़कों पर खड़े वाहन हो या घर सभी बर्फ से पूरी तरह ढक गये हैं। शनिवार को मौसम ने फिर करवट ली और बर्फबारी होने के आसार बताये जा रहे हैं।

कम दूरी व खर्चो में लें जोरदार बर्फबारी का जी भरकर ले आनंद

गौरीफंटा सीमा से सुदूरपश्चिम प्रदेश के पहाड़ी जिले बैतड़ी, डोटी, बाजुरा, धारर्चुला, बझाड़. डडेलधुरा आदि जिलों में जमकर बर्फबारी हुई थी जिससे यातायात बाधित हो गया था।लेकिन फिर सब रास्ते साफ हो गये । गौरीफंटा से मात्र चार घंटों के सफर में आप इन इलाकों में पहुंचकर कम खर्चों में बर्फबारी व स्नोफॉल का पूरा आनंद उठा सकते हैं।

आपको जानकारी के लिये बता दें कि भारी बर्फबारी के चलते इन पहाड़ी जिलों में टेलीकॉम सेवाओं, दूरसंचार सेवाओं, जिसमें दूरसंचार द्वारा वितरित एडीएसएल भी शामिल हैं, इनको पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है। हालांकि, नेपाल टेलीकॉम दिपायल राजपुर के सूचना अधिकारी प्रकाश बहादुर चौधरी ने कहा कि लैंडलाइन टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं अवरुद्ध हैं। मोबाइल सेवाएं और हॉटस्पॉट इंटरनेट सेवाएं आंशिक रूप से चालू हैं।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

9 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

10 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

14 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

14 hours ago