तारिक खान / मोहम्मद आरिफ
प्रयागराज। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चक निरातुल चैफटका मोहल्ले में गुब्बारा की मांग कर रही चार वर्षीय बेटी का एक कलयुगी बाप ने गला काट कर हत्या कर दी और खुद चाकू से अपने पेट एवं गर्दन काट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
सनसनी खेज वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
पहले पति की बेटी थी पंखुड़ी जिससे जलन रखता था राजेन्द्र
मृतका पंखुड़ी की मां पिन्कल ने बताया कि राजेन्द्र के गांव में ही उसके माता पिता ने उम्रदराज शिवाकान्त से शादी किया था। उसका पति मुम्बई में रहकर कोई प्राइवेट नौकरी करता है। शादी के बाद पिन्कल ने दो बेटो को जन्म दिया, उसके बाद राजेन्द्र से उसका सम्बन्ध हो गया। पंखुड़ी में दो माह की गर्भ में थी वह पहले पति का घर छोड़कर राजेन्द्र के साथ भाग निकली। जिसके बाद से उसके साथ ही रह रही थी। लेकिन राजेन्द्र मायके वालों से पिन्कल से बात-चीत नहीं करने देता था। खुल्दाबाद में शांती देवी के घर एक माह पूर्व कमरा लिया और रहने लगा। राजेन्द्र दूसरे की बेटी होने की वजह से आए दिन मारता – पीटता था। मंगलवार की सुबह उसकी हत्या कर दी। नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवक ने गुब्बारे के लिए मासूम सतेली बेटी का कत्ल कर दिया और खुद अपनी गर्दन काट लिया है। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सम्बन्ध में जांच की जा रही है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…