Categories: Health

कड़कड़ाती ठंड में नवजात की करें विशेष देखभाल

संजय ठाकुर

मऊ – शीतलहर और बेहद ठंड के मौसम में खांसी, जुकाम और बुखार जैसी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से खासतौर पर नवजात शिशु को कैसे बचाना चाहिए और उसकी देखभाल में क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए। यह जानकारी जिला महिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने दी। उन्होने बताया कि सामान्य जुकाम, बुखार (वायरल फीवर), फ्लू, निमोनिया, बुखार, खांसी, शिशु के स्तनपान करने में कमी और इसकी कमी से शिशु के शरीर में पानी की कमी होना, अत्यधिक सुस्ती आदि स्वास्थ्य समस्यायें हों तो तुरंत अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला महिला अस्पताल पर ले जाएँ। जिला महिला अस्पताल में मार्च 2019 से अक्टूबर 2019 तक 368 शिशुओं का जन्म हुआ।

डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने  बताया कि सर्दी  में पैदा हुए बच्चों को ठंड लगने या सर्दी होने की सम्भावना अधिक होती है। नवजात को सर्वप्रथम ठंडी हवाओं से बचाएं। इस ठंड में नवजात शिशु के पहनावे में गर्म कपडे़ पहनाने के पहले कोई सूती कपड़ा जरूर पहनाएं। रात में सोते समय नवजात से लेकर सभी उम्र के बच्चों को हाथ-पैर में दस्ताने और मोजे पहनाये और सिर को मंकीकैप से ढक कर रखें। वहीं हाल ही में पैदा हुए शिशु को रोजाना न नहलाएं, जरूरत पड़ने पर सूती कपड़े से हल्के गुनगुने पानी से शिशु के शरीर को पोंछ दें।

डॉ प्रवीण ने बताया कि कमरे के उचित तापमान का ध्यान रखें, जिसमें नवजात शिशु रहे उस कमरे को गरम रखें, उसके लिए कमरे की खिड़की, झरोखे, दरवाजे बंद रखें। धूप होने पर शिशु को कम से कम 20 मिनट गोदी में लेकर सुबह की धूप में टहलायें। नवजात की नींद पूरी होनी चाहिये शिशु जितना आराम करना चाहे, उसे आराम करने दें। शिशु की  कई बार मालिश जरूर करें। इससे बच्चे की मांशपेशियां मजबूत होंगी और शरीर को ताकत भी मिलेगी। ध्यान रहे ठंड में हल्के गुनगुने तेल से पूरे शरीर की मालिश करें। गीली नैपी होते ही उसको बदल दें।

डॉ प्रवीण ने बताया कि धात्री माताएँ अपनी बीमारी में भी नवजात शिशु को छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराएं। स्तनपान से शिशु को पानी और ढूध दोनों मिलता रहता है जिससे नवजात को डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) की समस्या नहीं होती है।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

16 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

16 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

1 day ago