गौरव जैन
शहजादनगर – दिनांक 15-12-2019 को वादी रोहितास कुमार पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम दिबियापुर थाना शाहबाद रामपुर शराब ब्रिकी का कैश-22860 रूपयों कोे बैग में लेकर अपने आफिस जा रहा था कि समय करीब 20ः00 बजे मोदी होटल के सामने पीछे से मोटर साइकिल स्पलेंडर पर सवार होकर तीन अज्ञात व्यक्ति आये और तमंचा दिखाकर उससे पैसों के बैग को छिनकर ले गये। इस सम्बंध में थाना शहजादनगर पर वादी रोहितास कुमार उपरोक्त की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना शहजादनगर पर मु0अ0सं0-435/19 धारा 392 भादवि बनाम तीन अज्ञात व्यक्तियों पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता यशवीर पुत्र सोमपाल नि0 ग्राम कल्याणपुर पट्टी, आकाश पुत्र वेदपाल नि0 ग्राम कल्याणपुर पट्टी ,मिथुन पुत्र प्रेम किशोर नि0 ग्राम कल्याणपुर पट्टी थाना शहजादनगर रामपुर है। गिरफ्तार अभियुक्त यशवीर ने बताया कि मैं कुछ दिन पहले कल्याणपुर पट्टी शराब की हट्टी पर सेल्समैन था। आकाश व मिथुन को मैं पहले से ही जानता हूं। यह दोनों भी मुझे पहले से ही जानते हैं, क्योंकि यह मेरे पास के गांव के ही रहने वाले हैं। जब मैं सेल्समैन था तो आकाश व मिथुन ने मुझे कई बार यह बात कही थी कि तुम सेल्समैन हो, शराब की बिक्री का पैसा जमा करने जाते हो, हम रास्ते में तुमसे सारा पैसा लूट लेंगे और तीनों आपस में बराबर-बराबर बाट लेगें। तुम शराब मालिक और पुलिस को लूट की झूठी घटना अपने साथ होना बता देना किंतु मैं यह कह कर मना कर देता था कि ऐसा करने से मुझ पर शक ना हो जाए और शराब ठेके का मालिक मुझे नौकरी से हटा न दें, किन्तु ठेके के मालिक ने मुझे हटाकर दूसरा सेल्समैन रख लिया। हम तीनों ने मिलकर योजना बनाई कि अब सेल्समैन बदल गया है। अब शराब की बिक्री का पैसा लूटने में कोई खतरा नहीं है।
बताया कि योजना के मुताबिक दिनांक 15-12-2019 को जब सैल्समैन कल्याणपुर हट्टी का पैसा लेकर ऑफिस जा रहा था तो समय करीब 08ः00 बजे हम तीनों ने मोटरसाइकिल स्पलेंडर से आवेर टेक करके शराब की बिक्री का पैसा लूट लिया और आज भी लूट की घटना को अंजाम देने के चक्कर में घूम रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में परवेज कुमार चैहान, प्रभारी निरीक्षक थाना शहजादनगर ,नवाब सिंह, हेड का0 287 देवेन्द्र सिंह, हेड का0 446 मनोज, का0 1632 शनि, का0 1454 बलवीर शामिल रहें।
ईदुल अमीन डेस्क: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत पर…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से…
आफताब फारुकी डेस्क: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत के…
मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…