फारुख हुसैन
लखीमपुर मैलानी के बीच तीन साल से ट्रेन के सफर का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द खुशखबरी मिलने की आस बढ़ गई है। रेलवे ने तैयारियों को और तेज कर दिया है। इसके चलते ही लखीमपुर मैलानी के बीच सभी स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर और चर्तुथश्रेणी स्टाफ तैनात कर दिया गया है।
लखीमपुर-मैलानी के बीच ब्रॉडगेज की ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। इसके चलते फरधान, गोला, बाके गंज और मैलानी के रेलवे स्टेशनों पर काम चलाने के लिए एक एक स्टेशन मास्टर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही हाल्टों पर ठेके के तौर काम करने वाले कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसमें देवकली, रजागंज, भल्लियाबुजुर्ग सहित कई स्टेशन शामिल हैं। 15 अक्टूबर 2016 को सीतापुर मैलानी के बीच मीटरगेज की ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।
इसके बाद से लखीमपुर मैलानी के बीच रोजाना सफर करने वाले तमाम लोगों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है। सड़क यातायात के सहारे ज्यादा किराया देने के बाद भी लखीमपुर मैलानी के बीच यात्रा करने वाले मुसाफिर सुविधा के नाम पर ठगे जा रहे है। इसके बाद भी जिले के जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। लोगों का कहना है कि सांसद के ध्यान न देने की वजह से सभी तरह से काम पूरा होने के बाद भी लखीमपुर मैलानी के बीच ब्रॉडगेज की ट्रेन नहीं चल पा रही है। सांसद के थोड़ा ध्यान देने से ही इस रूट पर जल्द ही ट्रेन चलने लगने की लोगों को उम्मीद है।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…