Categories: UP

रेलवे फाटक मिलक पर बनेगा अंडरपास, रोड निर्माण शुरू

गौरव जैन

मिलक – भारतीय किसान संघ द्वारा पूर्व निर्धारित धरना प्रदर्शन रेलवे स्टेशन के सामने किया गया l प्रदर्शन में भारी संख्या में किसान एकत्र हुए और वहीं पर जोरदार नारेबाजी की किसानों ने धरना प्रदर्शन में ही भोजन बनाकर वहीं पर डेरा डाल दियाl किसानों की बढती संख्या को देखकर प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए आनन-फानन में तत्काल स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्रशासन हरकत में आयाl स्थानीय प्रशासन से तहसीलदार विमल कुमार शुक्ला किसानों के बीच पहुंचे और किसानों को रेलवे प्रशासन से वार्ता के लिए आमंत्रित कियाl

रेलवे स्टेशन पर भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल से एडीएन रेलवे हरप्रीत सिंह एडीआरएम ए जेड सिद्दीकी ओ आर डब्ल्यू अपूर्व सक्सेना ने स्थानीय प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से वार्ता कीl भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि मिलक स्टेशन रोड का निर्माण तत्काल किया जाए रेलवे फाटक मिलक पर अंडरपास की अवस्था बनाई जाए तथा मिलक पटवाई ओवरब्रिज की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता की मांग को जनहित में पूरा किया जाएl जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से कहा कि जो भी प्रस्ताव अथवा सहमति प्रशासन के पास है उसे किसानों के बीच पहुंचकर घोषणा की जाएl सभी अधिकारी शासन प्रशासन के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों के बीच एडीआरएम रेलवे ने बोलते हुए कहा कि आज ही से स्टेशन रोड का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है अति शीघ्र ही बेहतरीन रोड का तोहफा किसानों को मिलेगाl

अंडरपास की मांग पर बताते हुए कहा कि रेलवे द्वारा जिलाधिकारी रामपुर को एनओसी का आदेश पत्र जारी किया जा चुका है जिसकी प्रति भारतीय किसान संघ को मुहैया करा दी गई है अति शीघ्र ही सारी औपचारिकताएं पूरी करके एनओसी प्राप्त होते ही अंडरपास का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा इसके लिए रेलवे पूर्ण रूप से तैयार है और हमारा प्रस्ताव अंडरपास बनाने को लेकर एकदम तैयार हैl रेलवे विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि एनओसी पर तत्काल ही गंभीरतापूर्वक निर्णय लेकर प्रस्ताव उपलब्ध कराएं अति शीघ्र ही अंडरपास का तोहफा भी रेलवे विभाग किसानों को देगाl स्थानीय किसानों द्वारा मालगाड़ी खड़ी होने के संबंध में एडीआरएम ने कहा कि मालगाड़ी खड़े होने का जो भी तकनीकी कारण रहा है उसे दूर कर लिया गया है और अब भविष्य में मालगाड़ी धमोरा पर बनने वाले रेलवे स्टेशन पर खड़ी होगी जिससे यह समस्या अतीत की बात हो जाएगीl

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि समस्या के प्रति गंभीर हैं और अति शीघ्र ही भारतीय किसान संघ की ओर से भेजें सभी प्रस्तावों पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाएगी और प्रशासन पूर्णता किसानों के साथ है रेलवे जो भी प्रस्ताव प्रशासन को देगा प्रशासन उस पर तत्काल निर्णय लेकर किसान हित में सदैव कार्य करता रहेगाl रेलवे प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन में कहा कि अंडर पास बनाने की जिम्मेदारी आज से हमारी रही और इसमें कोई भी अड़चन नहीं आने दी जाएगी क्षेत्र के किसानों को अंडर पास का भी तोहफा मिलेगाl रेलवे ओवरब्रिज के संबंध में बताया गया कि रेलवे की तरफ से प्रस्ताव बजट तैयार है राज्य सरकार से वार्ता लगातार जारी है ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे की प्राथमिकता में हैl

शासन प्रशासन किसानों का अहित नहीं होने देगाl धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि समस्याओं के समाधान नहीं होने तक संगठन की लड़ाई जारी रहेगी धरना स्थगित किया जा रहा है समाप्त नहींl भारतीय किसान संघ का आगे भी आंदोलन का विकल्प बना रहेगाl प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी मुजीब कमाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ राजीव गंगवार, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य, चंद्रप्रकाश, भजन लाल, प्रमोद गुप्ता, आदित्य शर्मा, राशिद अंसारी, अशरफ खान, रमेश गंगवार, सोमपाल, पप्पू यादव, मथुरा प्रसाद, सर्वेश, संतोष, वीरेश, शिवचरण, कृष्ण मुरारी, चोखे लाल, राजेश शर्मा, विमल पंडित, महेंद्र यादव, इकरार हुसैन, सैयद उल रहमान, हसीब आदि रहेl

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

12 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

13 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

17 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

17 hours ago