Categories: National

न्याय जब प्रतिशोध का रूप ले लेता है तो वह अपना चरित्र बदल देता है, न्याय कभी त्वरित नही होता – सीजेआई बोबडे

तारिक खान

नई दिल्ली: मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े ने न्‍याय के नाम पर की जाने वाली हत्याओं की निंदा करते हुवे कहा है कि जब न्याय प्रतिशोध का रूप ले लेता है तो वह अपना चरित्र गंवा देता है। वह कभी भी त्वरित नही हो सकता है। ये बात चीफ जस्टिस ने जोधपुर में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कही।

बता दें कि मुख्य न्यायाधीश का बयान ऐसे वक्त आया है जब शुक्रवार को तेलंगाना में पशुचिकित्सक रेप मामले में आरोपियों का एनकाउंटर किया गया। न्यायमूर्ति बोबड़े ने कहा कि न्याय कभी भी त्वरित नहीं हो सकता है। न्याय को कभी भी प्रतिशोध का रूप नहीं लेना चाहिए। मुझे लगता है कि जब न्याय प्रतिशोध बन जाता है तो वह अपना चरित्र गंवा देता है। बता दें कि एसए बोबड़े ने पिछले महीने ही चीफ जस्टिस पद की शपथ ली है। यह बात उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय के उद्घाटन समारोह में कही।

हालांकि, उन्होंने माना है कि भारतीय न्याय व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन करने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि आपराधिक न्यायिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव चाहिए, मामलों को निपटाए जाने में इतना समय क्यों लगता है इस पर भी सोचे जाने की जरूरत है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तकनीक और मामलों को निपटाने के नए तरीकों से फैसले सुनाने में जल्दी की जा सकती है और इससे अदालत का वक्त ही बचेगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago