आफताब फारुकी
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बार प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने की। वैसे राज्य सरकार ने इस मामले में अब तक अपना रुख साफ नहीं किया है। वहीं बीजेपी ने मंगलवार को इस मुद्दे पर कई जिला मुख्यालयों में रैली निकाली और मांग की कि सरकार फौरन इस कानून को लागू करे।
केंद्र सरकार को समर्थन दे रहे दलों पर हमला करते हुए दिग्विजय ने कहा कि जिसे डर है इनकम टैक्स का, ईडी का, वो विरोध नहीं करेगा। आरएसएस पर हमला बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसके मूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा है, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की। इस विचारधारा ने बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को जलाया था। इस विचारधारा ने 1962 में भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया था। ये लोग देश में हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई को अलग करना चाहते हैं। ये लोग अंग्रेजों की ‘फूट डालो, राज करो’ की नीति पर देश पर राज करना चाहते हैं।
प्रदर्शन करने आए लोग एनआरसी से आतंकित दिखे, जिसको लेकर अभी कोई पहल भी नहीं हुई है। वहीं इस मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश में बीजेपी ने मंगलवार को सारे जिला मुख्यालयों में रैली निकालकर मांग की थी कि राज्य सरकार इसे फौरन लागू करे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था ये अंसभव है, सवाल ही नहीं पैदा होता संसद के बनाये कानून को राज्य सरकार लागू न करे। राज्य सरकार को इसे लागू करना ही होगा। वैसे नागरिकता संशोधन कानून के पारित होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर कानून बनाने से पहले राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक नहीं बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन इस मामले में अब तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…
माही अंसारी डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़…
फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…