गणतंत्र दिवस वर्ष 2020 जनपद मऊ
मऊ/26 जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व पुलिस लाईन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व समस्त थानों पर परंपरागत व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
1 . क्षेत्राधिकारी घोसी श्री अभिनव कन्नौजिया को उल्लेखनीय एवं असाधारण कार्यों हेतु गणतंत्र दिवस-2020 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के प्रशंसा चिन्ह सिल्वर मैडल से विभूषित किया गया।
2 . अपर महानिदेशक महानिदेशक, यूपी-112 आईटेक्स, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जनपद-मऊ में नियूक्त यूपी-112 के 08 कर्मियों को उत्कृष्ठ रिस्पान्स टाइम बनाये रखने के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया।
3 . पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा जनपद मऊ में नियूक्त यूपी-112 के 10 कर्मियों को उत्कृष्ठ रिस्पान्स टाइम बनाये रखने के लिए प्रशंसा पत्र एव प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया है।
4 . समाजिक कार्यो के लिए जनपद मऊ के 119 सम्मानित जन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
भव्य परेड में शामिल टोली नम्बर 06 महिला पुलिस टोली को प्रथम स्थान अर्जित करने को लेकर तथा नामित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगणों व गणतंत्र दिवस पर विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों व समाजिक कार्यों में विशेष योगदान देने वाले सम्भ्रांत व्यक्तियो, महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री दारा सिंह चैहान, मा0 वन एवं पर्यावरण उ0प्र0 को जिलाधिकारी मऊ श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अनुराग आर्य द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरान्त जनपद के 10 स्कूल, कालेजों के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये तथा जिसमें अमरवाणी मूक विद्यालय थाना सरायलखंसी को विशेष पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय कइंया थाना हलधरपुर द्वारा प्रथम स्थान, राज इन्टर कालेज बकवल द्वारा द्धितिय स्थान व सिटी माॅन्टेशरी स्कूल कन्धेरी द्वारा तृतिय स्थान अर्जित करने पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर जिला जज श्री जितेन्द्र कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, भारी संख्या में पुलिसकर्मी, सम्भ्रांत व्यक्ति व जनपद के अन्य लोग उपस्थित रहे।
मऊ पुलिस वर्ष 2019 एक नजर में-
1 . वर्ष-2019 निश्चित रूप से जनपद पुलिस के लिए चुनौतीपुर्ण रहा, परन्तु जनपदीय पुलिस द्वारा चुनौतियों को सामना करते हुए तथा अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जनपद में कानून व न्याय व्यवस्था को बेहतर व सुदृढ़ बनाने में सफलता प्राप्त की। वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराया गया। इसके अतिरिक्त घोसी विधानसभा के उप चुनाव को भी शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरिके से सम्पन्न कराया गया।
2 . जनपद मऊ संाम्प्रदायिक रूप से अतिसंवेदनशील जनपद है तथा त्योहारों के अवसर पर जनपद की सवेदनशीलता अत्यन्त बढ़ जाती है। ऐसी स्थिती में जनपद पुलिस के लिए त्यौहारों को सम्पन्न कराया जाना काफी चुनौतिपूर्ण कार्य होता हैं। जनपद में होली, श्रावण शिवरात्रि, कावण यात्रा, ईद-उल-फितर, बकरीद, जन्माष्टमी, मोहर्रम, नवरात्री, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जूलूस, गनेश चतुर्थी एवं छठ पूजा को बिना किसी व्यवधान के सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण तरिके से सकुशल सम्पन्न कराया गया।
3 . थानों पर जनता की शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के लिए जनपद में पहली बार नयी पहल करते हुए प्रत्येक थानों पर एक उ0नि0 व एक महिला आरक्षी को जनशिकायत अधिकारी नियुक्त करते हुए थानों पर आने वाले सभी शिकायतों को त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। इस प्रणाली के अन्तर्गत वर्ष 2019 मे माज जुलाई से दिसम्बर तक जनपद के थानों पर कुल 8742 शिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिनमें से 8667 शिकयतों का निस्तारण कराया गया। इस प्रकार 99 प्रतिशत जनशिकयतों को निस्तारित किया गया। वर्ष 2019 में पुलिस कार्यालय में कुल 4430 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिसमें से 4270 प्रार्थनापत्रों को निस्तारण किया गया। वर्ष 2019 में माह जनवरी, मार्च, अगस्त, सितम्बर व नवम्बर में आईजीआरएस प्रणाली के अन्तर्गत प्रदेश स्तर पर कि जाने वाली रैकिंग में जनपद मऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो अपने आप में जनपदीय पुलिस के लिए गौरव को विषय है।
4 . समस्याओं का निस्तारण तथा कानून व्यवस्था व्यवस्थापित किये जाने में यूपी-112 पुलिस की भी अहम भूमिका रही। विगत वर्ष 2019 में 45819 इवेन्ट प्राप्त हुए, जिनका त्वरित निस्तारण किया गया।यूपी-112 को शहरी क्षेत्र में रिस्पोन्स टाईम 7.33 मिनट व देहात में 8.25 मिनट रहा है। जो पूरे प्रदेश में रिस्पोन्स टाईम के आधार पर जनपद मऊ को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है जो जनपद मऊ पुलिस के लिए अपने आप में गौरव की बात है।
5 . जनता की आम शिकायत रहती है कि थानों पर उनका जल्दी एफआईआर दर्ज नही किया जाता है। इस शिकायत को दूर किये जाने के लिए एनसीआर का पंजीकरण बन्द कराते हुए घटना के सम्बन्ध में तत्काल एफआईआर दर्ज किये जाने का निर्देश किया गया, जिसका परिणाम रहा कि जहाॅ वर्ष 2018 में सम्पूर्ण जनपद में 2597 एफआईआर दर्ज कि गयी थी वही 2019 में कुल 2961 एफआईआर दर्ज करायी गयी, जो तुलनात्मक वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक हैं।
6 . अपराध पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों की धर-पकड़ करतें हुए उनके विरूद्ध गुण्डा एवं गैगेस्टर की कार्यवाही की गयी। विगत वर्ष 2019 में 5128 विभिन्न अपराधिक मामलों में 5128 अभियुक्तों को गिरफ्तारी की गयी, जिनमें 376 के विरूद्ध गुण्डा व 41 गैगेस्टर एक्ट के मुकदमों में कुल 163 व्यक्तियों के विरूद्ध गैगेस्टर के तहत कार्यवाही की गयी तथा जनपद मऊ में किसी एक वर्ष में अब तक गैगेस्टर एक्ट के तहत सर्वाधिक व्यक्तियों को निरूद्ध किया गया, कार्यवाही के दौरान 256 नाजायज असलहें तथा 188 नाजायज कारतूसों की बरामदगी की गयी। वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तों से 125 मोटर साईकिल व 11 चार पहिया वाहन बारमद किया गया। अवैध शराब के कारोबार पर जनपदीय पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए विभिन्न मामलों में शराब माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनके कब्जे से 27553 लीटर देशी नाजायज शराब व 8300 लीटर अग्र्रेजी शराब बरामद किया गया।
7 . जनपद में सगंठित अपराध के विरूद्ध अभियान चलाकर जनपदीय पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए नगर पालिका के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए तीन अभियोग पंजीकृत कर मौके से 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उनके परिवहन माफिया के रूप में चिन्हित किया गया।
8 . विगत 40 वर्षा से जनपद मऊ में अवैध रूप से संचालित बूचड़खानों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मौके से 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उन्हे पशु माफिया के रूप में चिन्हित किया गया।
9 . पजीकृत आपराधिक गैगों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही किया गया, जिसमें चार अपराधी पुलिस मूठभेड़ में घायल हुए तथा एक लाख रूपये का इनामिया व दुर्दान्त अपराधी को पुलिस मूठभेड में मार दिया गया।
10 . जनपद में ज्यादातर विवाद भूमी सम्बन्धित पाये गये। शिकायत पर निष्पक्ष कार्यवाही की गयी तथा जनपद में भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनपद अन्कुश लगाने व नकेल कसने के लिए प्रभावी कार्यवाही की गयी।
11 . तेल माफिया जो जनपद में तेल के अवैध कारोबार में लिप्त थे, उनपद प्रभावी कार्यवाही की गयी तथा भारी मात्रा में अवैध रूप से तस्करी कर भण्डार किये गये तेल को बरामद किया गया।
12 . महिला सम्बन्धित अपराधों में स्वतः सज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही करतें हुए तत्काल गिरफ्तारी एवं गुण्डा व गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी तथा वर्ष 2019 में कुल 104 अपहृताओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजानों को सूपूर्द किया गया। वर्तमान में अपहृताओं की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे आपरेशन किरन के तहत पिछले बीस दिनों में 10 अपहृताअेां को बरामद कर सकुशल उनके परिजनों को सूपूर्द किया गया।
13 . जनपद में काफी समय से गलत तरिके से पासपोर्ट व शस्त्र लाइसेंस प्राप्त कराने में संलिप्त रैकेटों को खुलासा करतें हुए सलिंप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की गयी।
14 . कठिन परिस्थियों में लगातार अपने कर्तव्यांे को निर्वहन करनें वाले निरीक्षक, उ0नि0, मु0आ0 एव आरक्षियों की समस्याओं का भी तत्काल सज्ञांन में लेते हुए उनका सम्यक समाधान कराया गया तथा जनपदीय पुलिस बल को बेहतर चिकित्सीय सुबिधा सस्ते दर पर उपलब्ध कराये जाने हेतु सी0जी0एस0एच0 स्कीम के तहत जनपद के दो प्रमुख अस्पतालों को अनुबन्धित किया गया है तथा सभी थानों पर अनुरक्षण का कार्य प्रचलन में है ताकि थानेां व कार्यालयों में कार्यरत पुलिस कर्मियों के बेहतर वातावरण प्रदान किया जा सके।
15 . गणतंत्र दिवस के पर्व पर यह भी अवगत करना चाहता हू कि पुलिस बल की शुरूआत से ही हमसफर रही .303 बोर शार्ट मैगजीन ली इनफिल्ड रायफल के साथ पुलिस बल का यह अन्तिम परेड है। पुलिस आधुनिककरण व शासन की मंशा के अनुरूप इस रायफल के स्थान पर पुलिस बल में आधुनिक शस्त्रों जैसे इंसास, ए0के047 आदि शस्त्रों को प्रयोग में लाया जायेगा। पुलिस बल में सुरूआत से ही .303 बोर रायफल का प्रयोग महत्वपूर्ण व प्रभावी असलहों के रूप में होता रहा है। इसका अविष्कार जेम्स पेरिस ली द्वारा किया गया तथा इनफिल्ड कंपनी द्वारा सर्वप्रथम सन् 1889 में निमार्ण किया गया। इसका पुुरा नाम शार्ट मैगजीन ली इनफिल्ड रायफल है। इसकी अधिकतम फायरिंग रेंज 3000 गज व मारक क्षमता 550 गज तक है। मैगजीन क्षमता 10 राउण्ड एवं इस रायफल में .303 MK ||| SAA BALL का प्रयोग किया जाता है। यह रायफल प्रथम द्वितीय विश्वयुद्ध एवं अन्य महत्वपूर्ण युद्धों में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर चूकि है। बदलते परिवेश एवं आवश्यताओं व आधुनिकीकरण के तहत पुलिस की हमसफर रही .303 बोर रायफल का प्रयोग शासन द्वारा उ0प्र0 पुलिस में बन्द किये जाने की घोषणा की गयी है।
16 . जैसा कि हम सभी जानते है कि मऊ जनपद हर दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील जनपद है, परन्तू जनपद में जब कभी भी छोटी-बड़ी समस्या उत्पन्न हुई तो जिलाधिकारी मऊ, अपर जिलाधिकारी मऊ समस्त उपजिलाधिकारीगण व जिलाधिकारी मऊ के अधिन समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारिगण द्वारा समस्याओं के समाधान व जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बेहतर व सुदृढ़ बनाये रखने में सदैव तत्पर रहकर हर सम्भव सहयोग किये जाने के लिए मै सभी का अभार व्यक्त करता हु। साथ ही जनपद के सभी राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकरियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जनपद में समय समय पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना अभूतपूर्व योगदान देने के लिए मै सभी को धन्यवाद देता हु तथा आशा करता हु कि भविष्य में भी कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना महती योगदान देते रहेगे। जनपद में तमाम सम्भ्रान्त लोग भी जनपद की छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान में आगे आये तथा पुलिस के कन्धे से कन्धा मिलाकर समस्या के समाधान में अपना अभूतपूर्व योगदान दिये। इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस का सहयोग करने वाले पुलिस सहयोगी, पुलिस मित्र तथा सम्भ्रान्त लोगों को मै धन्यवाद प्रषित करता हु साथ ही जनपदीय पुलिस में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगण को उनके द्वारा निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों को पालन करने एंव सराहनीय कार्य की प्रशंशा करता हु तथा जनपद के समस्त नागरिको को आश्वस्त करता हु कि जनपदीय पुलिस समाज में भयमूक्त व शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने तथा जनता का सहयोग करने के लिए अपने कर्तव्यों को निर्वहन करते हुए सदैव तत्पर रहेगी।
इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम एक्ट 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर,1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी,1950 को इसे लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। 26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि हम भारतवासी आजादी तो पा गये लेकिन आजादी के साथ-साथ इसकी रक्षा सुरक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है, अपने संविधान द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करना जरूरी है यदि नियमों का उलंघन कर रहे हैं तो निश्चित रूप से हम संविधान एवं अपने देश का सम्मान नही कर रहे हैं। जबतक हम अपने संविधान के नियमों का अध्ययन नही करेंगे तबतक संविधान द्वारा बनाये गये नियमों का पालन नही कर पायेंगे। यदि अपने देश के प्रति जागरूकता नही रखेंगे तो निश्चित रूप से विरोधी हमारे देश पर हावी हो जायेगें। अपने देश के प्रति सच्ची श्रद्धांजली तभी होगी जब अपने संविधान द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करेंगे।
उक्त अवसर पर गोष्ठी में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। उक्त अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित विकास भवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मऊ/71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा प्रातः 8:00 बजे जिलाधिकारी आवास पर एवं 8:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में झण्डारोहण किया गया। इसके पश्चात् उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनैनिक न्याय, विचार-अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेते है। इसके पश्चात् कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत कुर्बानियो के बाद हमें स्वतन्त्रता प्राप्त हुई
इसके पश्चात् हमारा संविधान बना हमें निश्चित रूप से अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। यदि हम अपने निर्धारित कार्यो को निष्ठा पूर्वक करें तो यही शहीदों को सच्ची श्रधांजली होगी। गोष्ठी में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन वीर शहीदों जिनकी शहादत से देश आजाद हुआ शत-शत नमन किया गया और उनके दिखाये गये रास्तो पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जकड़न/बंधन एक ऐसी कड़ी है जिससे हर कोई मुक्त होना चाहता है, जब एक परिन्दे को भी पंख फैला कर उड़ने की चाह होती है तो इंसान की आजादी तो, आम बात है आजादी को संजोये रखना इतना भी आसान नही है उसके लिये अगली योजनाये बनाना और उनको क्रियान्वित करना बहुत ही जरूरी है जिसके लिए भारत के संविधान की रचना करना और उस संविधान में, नियम कानून और शर्तो को लागू करना बहुत आवश्यक है, जिसके लिये एक समिति बनाई गयी और उस समिति के द्वारा संविधान का निर्माण किया गया और 26 जनवरी,1950 को भारत का संविधान लागू किया गया इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गणतंत्र दिवस भारत वासियों के लिये किसी पर्व से कम नही है यह बहुत ही शुभ और ऐतिहासिक दिन है इस ऐतिहासिक दिन को हर छोटे से छोटा व बडे़ से बड़ा व्यक्ति तथा सरकारी व अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट व निजी संस्थान, आॅफिस, स्कूलो में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुशवाहा, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, जिला पूर्ति अधिकारी, नगर मजिस्टेट जे0एन0सचान, सहायक निर्वाचन अधिकारी रजनीश सिंह, पी0आर0ओ0 मनीष सिंह सहित कलेक्टेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…