Categories: Others States

जिला प्रशासन पर दबाव का आरोप, बिलासपुर ब्लॉक समिति का न चेयरमैन बनाया न हटाया

सौरव सिक्का (बिलासपुर)

यमुनानगर:- बिलासपुर ब्लाक समिति के 25 सदस्यों में से 18 सदस्य चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के खिलाफ बहुमत साबित करने के लिए तीसरी बार लघु सचिवालय पहुंचे। सोमवार को ए.डी.सी. नहीं थे।लिहाजा 18 सदस्य वापस लौट गए। सचिवालय में सदस्यों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन दबाव में हैं। उनका कहना है कि इसी कारण से ए.डी.सी. छुट्टी चले गए। वे बहुमत साबित करने आए थे। अधिकारी के न होने के कारण उनका बहुमत साबित नहीं हो पाया।

सदस्यों का आरोप है कि इससे पहले 3 और 13 दिसम्बर को भी वे बहुमत साबित करने आए थे। तब भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। सचिवालय में पहुंची ब्लाक समिति सदस्य शहरीन, सरीना खातून, राजेन्द्र कुमार, गुरमेल सिंह, कर्मवीर, मनीष, सलेश कुमारी, रिम्पल, सपना देवी, अशोक कुमार, ममता देवी, सतीश कुमार, रविन्द्र कुमार, नायब सिंह, जगदीश कुमार, दलबीर सिंह, उषा रानी ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है।42 दिन में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को या तो हटाना था या फिर बनाना था। दोनों ही काम जिला प्रशासन ने नहीं किए। इससे पूर्व सदस्यों ने घंटों इंतजार किया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

28 नवम्बर को दिया था पत्र

बहुमत की अगुवाई कर रहे सदस्य योगेश मेहंदीरत्ता व सहरीन ने बताया कि उन्होंने 27 नवम्बर को हाई कोर्ट के आदेश जिला प्रशासन को दे दिए थे। 28 नवम्बर 2019 को पत्र प्राप्ति का उनके पास सबूत है। इन आदेशों के मुताबिक 42 दिन में चेयरमैन को बनाना था या हटाना था।

9 जनवरी को ये प्रक्रिया पूरी होनी है लेकिन इससे पहले सप्ताह का नोटिस देना होता है, यानी यह नोटिस 2 जनवरी को दिया जाना था, लेकिन नहीं दिया गया।यदि प्रशासन अब भी नोटिस देगा तब भी 13 जनवरी के बाद ही आदेशों की पालना हो पाएगी। इनका कहना है कि सत्ता पक्ष के दबाव के कारण मामले को लटकाया जा रहा है। इनका तो यहां तक आरोप है कि योजना बनाई जा रही है कि कुछ सदस्यों को शिकायतों के आधार पर सस्पैंड किया जाए, ताकि दूसरे पक्ष का बहुमत साबित हो जाए।

महीपाल, मौजूदा चेयरमैन ने कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है। सोमवार को भी बहुमत साबित करने के लिए जिला सचिवालय गए थे। ए.डी.सी. छुट्टी पर थे, जिस कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी सदस्यों के कार्यों का ध्यान रखा है।

मुकुल कुमार,डी.सी., यमुनानगर ने कहा कि जिला प्रशासन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। प्रक्रिया को पूरी करने के लिए ए.डी.सी. अधिकृत हैं। वे मंगलवार तक छुट्टी पर हैं। बुधवार को इस विषय में बात की जाएगी। जो भी उचित होगा वह कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

6 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

6 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

6 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

8 hours ago