Categories: Crime

आठ वर्ष के बच्चे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 22.01.2020 को वादी गेंदनलाल पुत्र राजेश नि0मौ0 रौरा खुर्द थाना मिलक जनपद रामपुर मो0नं0 6396244818 ने सूचना दी कि दिनांक 21.01.2020 की शाम 07.30 बजे से मेरा पुत्र अमर उम्र करीब 08 वर्ष खेलने के लिये गया था जो कि वापस नही आया एंव जिसका शव दिनांक 22.01.2020 की प्रातः मौहल्ला रौरा खुर्द नदी के किनारे पडा हुआ मिला जिसकी अज्ञात अभियुक्त गला दबाकर हत्या कर दी गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 017/2020 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी मिलक के निर्देशन में थाना मिलक पर गठित टीमIC/व0उ0नि0 ब्रजेश कुमार व उ0नि0 विनोद कुमार आनन्द व उ0नि0 राजेश कुमार व हे0का0 360 करन सिंह व का0 324 अंकित कुमार व का0 661 अवनीश कुमार व का0 1126 प्रदीप कुमार व म0का0 1998 अनीता व स्वाट टीम I निरी0 रामवीर सिंह व अन्य कर्म0गण द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त अनिल वाल्मिकी पुत्र राजमुख वाल्मिकी नि0 मौ0 रौराखुर्द कस्बा व थाना मिलक रामपुर को नवदिया तिराहा कस्बा व थाना मिलक के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके द्वारा जुर्म का इकबाल किया गया । गिरफ्तारी एंव बरामदगी टीम में

वरिष्ठ उ0नि0 ब्रजेश कुमार सिंह, उ0नि0 विनोद कुमार आनन्द, उ0नि0 राजेश कुमार, का0 1126 प्रदीप कुमार (मुतैना थाना सिविल लाइन) स्वाट टीम ,निरीक्षक रामवीर सिंह उ0नि0 पंकज चौधरी , हे0का0 136 मुस्तकीम , का0 1498 सरफराज अहमद ,का0 619 दीपक , का0 1716 राहुल मलिक , का0 1597 रोहित सिद्धू , का0 1604 नितेश कुमार , का0 56 नितिन शामिल रहे।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मै स्मैक पीने का आदि हूँ । दिनांक 21.01.2020 मैं मीरगंज जनपद बरेली स्मैक पीने गया था । वहाँ पर कुछ स्मैकियों ने मेरे रूपये व स्मैक छीन ली और मै गुस्मे में मैजिक गाड़ी से बैठकर चला आया। मैने मौ0 रौराखुर्द मन्दिर के पास नदी किनारे कुछ जगह को घेर कर चबूतरा बना रखा है तथा उसके बराबर में ही मौहल्ले के पानी का नाला निकलता है । नाले पर मैने कुछ दिन पहले पत्थर से स्लेव डलवाये थे । दिनांक 21.01.2020 की रात्रि लगभग 08.00 बजे के करीब मृतक अमर उन्ही स्लेवो पर बैठकर लैट्रीन कर रहा था । इससे पूर्व भी मृतक अमर मेरी जगह में लैट्रीन करता था मैने अमर को पूर्व में कई बार इस जगह पर लैट्रीन करने से मान किया वह नही माना और उस दिन भी अमर वही बैठकर लैट्रीन कर रहा था । मैं स्मैके के नशे में था जिस कारण मुझे गुस्सा आ गया और मैने उसके मुँह पर झापड़ मार दिया जिससे वह वही गिर गया उसका चेहरा नीचे पड़े पत्थर पर लगा जिससे वह वही पर बेहोश हो गया था । मैं डर गया था मैने कोई देख न ले उसका गला दबा कर हत्या कर दी और वही पास में ही अपने घर से थोड़ा दूर पाखड़ के पेड़ के नीचे आड़ में नदी किनारे छिपा दिया और मैं अपने घर पहुँच गया । मेरी पत्नी ने मुझसे खाने के लिये कहा तो मैने खाने के लिये मना कर दिया । कुछ समय बाद अमर की माँ मूर्ति अपने लड़के को तलाश करती हुई मेरे घर आयी थी मैने मना कर दिया और मैं कुछ समय बाद ब्ल़ाक में अपनी रात्रि ड्यूटी करने चला गया और फिर मैं सुबह ब्लाक से ड्यूटी के बाद अमर की लाश के पास पहुँचा और मैने अमर की लाश को नदी किनारे कुछ दूर जाकर रखी हुयी ईटो के छिपा दिया और लाश छिपाते समय मौहल्ले अंकित पुत्र राजेश जोशी नि0 ग्राम बल्लिया थाना भमौरा जनपद बरेली हाल नि0 मौ0 रौरा खुर्द थाना मिलक रामपुर जो अपने मामा विनेश पुत्र ओमप्रकाश नि0 मौ0 रौरा खुर्द के यहाँ रहता है ने देख लिया ।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

15 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

15 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago