अब्दुल बासित मालक
नई दिल्ली: जेएनयु में रविवार शाम हुआ वाक्या इसके इतिहास में दर्ज हो गया है। बीती शाम लोहे की रॉड, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस अपने चेहरों को ढके दर्जनों लोग कैंपस में दाखिल होते हैं और छात्रों के एक समूह पर हमला बोल देते हैं। घटना में 19 छात्र और 5 शिक्षक घायल हुए हैं। मारपीट से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस मुद्दे पर सभी क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस के वकील ने भी घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है।
राहुल मेहरा ने लिखा, ‘इन वीडियो क्लिप्स को देखने के बाद दिल्ली पुलिस का वकील होने के नाते मेरा सिर शर्म से झुक गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुंडे बेहद आसानी से JNU कैंपस में दाखिल होते हैं, हंगामा करते हैं और मासूम छात्रों को बेरहमी से पीटते हैं। वो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं और फिर राजधानी स्थित कैंपस से बाहर निकल जाते हैं। दिल्ली पुलिस हमारी फोर्स कहां है।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अगर फिर भी कोई संदेह है तो पीड़ित और हमलावरों का पता लगाने के लिए उन लोगों से मिलिए जो असलियत में घायल हैं। पता चल जाएगा कि इसके पीछे कौन है। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’
बताते चलें कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने ABVP पर इस हमले को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, ABVP का कहना है कि इस घटना को खुद लेफ्ट समर्थकों ने अंजाम दिया है। उन्होंने ABVP कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। उनके संगठन के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…
तारिक आज़मी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ…
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…