Categories: National

वीडियो क्लिप्स को देखने के बाद दिल्ली पुलिस का वकील होने के नाते मेरा सिर शर्म से झुक गया – अधिवक्ता राहुल मेहरा

अब्दुल बासित मालक

नई दिल्ली:  जेएनयु में रविवार शाम हुआ वाक्या इसके इतिहास में दर्ज हो गया है। बीती शाम लोहे की रॉड, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस अपने चेहरों को ढके दर्जनों लोग कैंपस में दाखिल होते हैं और छात्रों के एक समूह पर हमला बोल देते हैं। घटना में 19 छात्र और 5 शिक्षक घायल हुए हैं। मारपीट से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस मुद्दे पर सभी क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस के वकील ने भी घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है।

राहुल मेहरा ने लिखा, ‘इन वीडियो क्लिप्स को देखने के बाद दिल्ली पुलिस का वकील होने के नाते मेरा सिर शर्म से झुक गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुंडे बेहद आसानी से JNU कैंपस में दाखिल होते हैं, हंगामा करते हैं और मासूम छात्रों को बेरहमी से पीटते हैं। वो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं और फिर राजधानी स्थित कैंपस से बाहर निकल जाते हैं। दिल्ली पुलिस हमारी फोर्स कहां है।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अगर फिर भी कोई संदेह है तो पीड़ित और हमलावरों का पता लगाने के लिए उन लोगों से मिलिए जो असलियत में घायल हैं। पता चल जाएगा कि इसके पीछे कौन है। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’

बताते चलें कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने ABVP पर इस हमले को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, ABVP का कहना है कि इस घटना को खुद लेफ्ट समर्थकों ने अंजाम दिया है। उन्होंने ABVP कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। उनके संगठन के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

3 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

3 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

20 hours ago