आदिल अहमद
भोपाल: CAA और NRC के विरुद्ध चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान अब बात भाजपा के खुद की पार्टी के अन्दर भी पहुच चुकी है। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता इस मुद्दे पर दुविधा में नजर आ रहे हैं, कि वे पार्टी का साथ दें या फिर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ खड़े रहें। इसी कड़ी में इंदौर में भाजपा के मंडल और मोर्चे से जुड़े विभिन्न पदों पर काम करने वाले लगभग 90 सदस्यों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NDTV की खबर में इस बात का खुलासा किया है कि इस्तीफा देने वाले भाजपा नेताओं में में सबसे बड़ा नाम है राजिक फर्शीवाला का। राजिक को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का खास माना जाता है। हालांकि भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सदस्यों ने किसी अन्य पार्टी का साथ देने से फिलहाल इनकार कर दिया है।
इंदौर में मीडिया से मुखातिब होते हुए अल्पसंख्यक नेता राजिक फर्शीवाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस कानून को लागू करके असंवैधानिक कदम उठाया है, इसलिए सभी सदस्य अपना इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष को दे रहे हैं।
इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएए के जरिए देश को धार्मिक आधार पर बांटने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है, जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। ऐसे में वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा देंगे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…