Categories: UP

चोरों की गिरफ्तारी को लेकर व्यापार मंडल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

गौरव जैन

रामपुर। चोरों की गिरफ्तारी को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में एसपी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा है कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में व्यापारी शेखर अग्रवाल की अमूल बार शॉप में चोरों द्वारा दुकान काटकर चोरी कर ली गई थी। साथ ही धर्मेंद्र कुमार की महिंद्रा जाइलो कार थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।

जिससे व्यापारी समाज में चोरों से खौफ का माहौल व्याप्त है अनुरोध है कि चोरों की गिरफ्तारी कर चोरी का खुलासा ,वाहन व नकदी बरामद करने की कृपा करें। इस मौके पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी, जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ,पुनीत अग्रवाल, सलविंदर विराट , नीरज गर्ग, रजनी खान, विनीत मल्होत्रा, अर्जुन बाल्मीकि, महफूज खान , योगेश अग्रवाल, साहब अली खान, भजनलाल विवेक अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल, सोहेल खान, आशीष अग्रवाल, वीरेंद्र चौरसिया ,मोहम्मद अली खान आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts