Categories: UP

उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने पिछड़ा वर्ग, विद्युत, शिक्षा, सिचाई विभाग, प्रोवेशन आदि विभागो की किया समीक्षा

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 19 जनवरी 2020 को डा0 लोकेश कुमार प्रजापती उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सिविल लाइन स्थित गैस्ट हाउस में पिछड़ा वर्ग, विद्युत, शिक्षा, सिचाई विभाग, प्रोवेशन आदि विभागो की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के अनुसार शतप्रतिशत लाभ दिलाये जाने के सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए। समीक्षा में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि ओबीसी क्रीमीलेयर से सम्बन्धित प्रत्येक तहसील में कार्याशाल का आयोजन किया जाए तथा अधिकारियो और कर्मचारियों को क्रीमीलेयर की परिभाषा एवं अन्य महत्वपूणर्ण जानकारिया प्रदान की जाए, जिससे कि विभागों में पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित 27 प्रतिशत का लाभ सभी सरकारी योजनाओं में प्राप्त हो सके, तथा पिछड़ा वर्ग को प्रमाण पत्र निर्गत करते समय नियमो का पालन किया जाए।

इस दौरान उपाध्यक्ष ने जनपद में चलाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान, सौभाग्य, पेशन, शादी अनुदान, उज्जवला, छात्रवृृत्ति योजना आदि के अन्तर्गत पिछडे वर्ग को दिए गए लाभों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को दिए।

बैठक में समाज कल्याण अधिकारी जगत भूषण श्रीवास ने बताया कि वर्ष 2019-20 में अन्य पिछड़े वर्ग के 1726 पात्रों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से लाभान्वित किया गया, वृृद्धा पेशन योजना में 49313 लाभार्थियों को इस योजना से लाभ दिया गया। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण में विवाह योजना में 653 को लाभान्वित किया गया।

समीक्षा में उपाध्यक्ष ने पिछड़ा वर्ग में संचालित पूर्व दशमोत्तर छात्रवृृत्ति योजना में  कम फीडिंग पाये जाने पर उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य में  तेजी लाकर शतप्रतिशत लाभ प्रदान किया जाए इसके साथ ही जनपद में छात्रावास की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए उपाध्यक्ष ने जिला विद्यालय निरीक्षक  विनोद कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के कालेजो में पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास का निमार्ण कराकर इस कार्य में तेजी लाय जाय।

उपाध्यक्ष ने जनपद में संचालित ओ-लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में कम लाभार्थियों को प्रशिक्षित किए जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को प्रत्येक योजना का डाटा मेंटेन करने के निदेर्शो के साथ ही सम्बन्धित सूची उपलब्ध करायी जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी  सुबोध कुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

37 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago