अब्दुल बासित मलक
पंचकूला(हरियाणा):- समाज को शर्मसार करने वाला एक मामला जिला पंचकूला में सामने आया है। एक आश्रम के बाबा ने सेवा करने पहुंचीं दो किशोरी बहनों से दुष्कर्म कर डाला। हैरत की बात यह है कि आरोपी बाबा ने किशोरियों को उनके भाइयों से अलग कमरे में रखा और फिर तीन दिन तक उनसे दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद उसने किशोरियों को धमकी दी कि यदि वे इस बारे में किसी को बताएंगी तो वह उन्हें जान से मार देगा। किशोरियों को घबराया हुआ देखने के बाद आरोपी ने उन्हें आश्रम से जाने दिया। किशोरियों की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने सिविल अस्पताल-6 में उनका मेडिकल कराया। फिर आरोपी बाबा के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज किया।
किशोरियों ने परिवार को बताई आपबीती
बाबा की धमकी से डरी किशोरियों ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर आरोपी की करतूत और आपबीती परिवार को बताई। बेटियों से हुई घिनौनी करतूत का पता लगने पर परिवार आरोपी के खिलाफ मंगलवार को थाना रायपुररानी शिकायत देने पहुंचा लेकिन वहां से उन्हें महिला थाने भेजा गया। थाने की महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों किशोरियों की काउंसलिंग की फिर सिविल अस्पताल-6 में उनका मेडिकल कराने सहित आरोपी पर केस दर्ज किया।
इंटरनेट पर काफी सक्रिय है आरोपी बाबा
ग्रामीण क्षेत्र में स्वामी के तौर पर रह रहे यूपी के सहारनपुर के गांव बड़गाम निवासी लक्ष्यनंद (48) लगभग पिछले दस साल से डेरे में रह रहा था। उसने पांच वर्ष पहले साईं मंदिर का निर्माण करवाया था। आरोपी बाबा इंटरनेट पर भी सक्रिय है व लगभग सभी सोशल एप भी प्रयोग करता है। ग्रामीणों के अनुसार इस डेरे में रोज कई श्रद्धालु आते थे, लेकिन लोकल क्षेत्र से बहुत कम लोगों का यहां आना-जाना था।
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…