अब्दुल बासित मलक
गोहाना:- शहर के एक निजी स्कूल के नाम का सहारा लेकर बच्चों को फर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी) जारी करने का मामला सामने आया है। स्कूल में डाक के माध्यम से जब एक गुमनाम चिट्ठी पहुंची तो स्कूल प्रबंधन और शिक्षक हैरानी में पड़ गए। चिट्ठी के साथ कई बच्चों के एसएलसी भी भेजे गए हैं। जब स्कूल के स्टाफ ने रिकार्ड की जांच की तो एक भी एसएलसी इस स्कूल का नहीं मिला।
स्कूल प्राचार्य जयवीर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शहर में सोनीपत रोड पर शेर सिंह पब्लिक स्कूल है। इस स्कूल में किसी बिना पते की चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी के साथ नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के कई बच्चों के एस.एल.सी. भी भेजे गए हैं। स्कूल स्टाफ ने जब एसएलसी का स्कूल के रिकार्ड से मिलान किया तो वह हैरानी में पड़ गया। शेर सिंह पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जयवीर ने इस संबंध में शहर थाना में शिकायत दी।
चिट्ठी में लिखा था…
‘मैं आपको सचेत करना चाहता हूं कि आपके स्कूल के नाम के कई फर्जी एस.एल.सी. बना कर भिवानी बोर्ड में भेजे गए हैं। एस.एल.सी. नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों के बनाए गए हैं। इन्हीं एस.एल.सी. के आधार पर बच्चों के दसवीं व बारहवीं कक्षा में दाखिले होते हैं। ये एसएलसी आनंद गोपाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिठाल व हंसराज मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलोई द्वारा भिवानी बोर्ड में भेजे गए हैं।’
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…