Categories: Crime

बंधक बनाकर हथियारों के बल पर जेसीबी मशीन से किया मकान ध्वस्त बट मारकर किया जख्मी, मुकदमा दर्ज

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के गांव अगरौला में दबंगो की दबंगई चरम पर उस समय पहुंच गई जब गाड़ी में हथियारों से लैस होकर दबंग जेसीबी मशीन के साथ आये और पीड़ित के मकान पर जमकर फायरिंग करते हुए उन्हें मारपीट कर गन प्वाइंट पर गाड़ी में बंधक बना लिया तथा जेसीबी से मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित अगरौला निवासी राजेन्द्र बंसल पुत्र धर्म सिंह के मुताबिक बीती रात करीब डेढ़ बजे अगरौला उनके मकान पर जहाँ वह व उनका भतीजा अन्नू व माताजी बर्फी सोई हुई थी दर्जन भर दबंग फार्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर आये और दरवाजे से मकान के अंदर कई राउंड फायरिंग की और जबरन दरवाजा तोड़कर उनके साथ जमकर मारपीट की तथा उसके सिर पर बट मारकर लहूलुहान कर दिया। फिर उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर सभी को गाड़ी में बंधक बना लिया।उसके बाद साथ मे लाये जेसीबी मशीन से उनके मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि घटना से पहले दबंगो ने मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरो को तोड़ दिया था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है। सीओ लोनी राजकुमार पांडेय ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षो का आपसी विवाद है। जिसमे पहले भी पुलिस ने 107/16 की कार्रवाई की थी।घटना में चिंटू ,मिंटू ,बुज्जी व सुमित सहित 4 नामजद व 10-15 अज्ञात लोगो के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी बुज्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago