Categories: National

देखे वीडियो – JNU में बोले कन्हैया कुमार, नजीब को तलाश नही कर सके, डस्टबिन से 3 हज़ार कंडोम तलाश लिया, वीडियो शेयर कर बोली बालीवूड एक्ट्रेस, हमें ऐसा नेता चाहिये

तारिक खान

नई दिल्ली:  प्रख्यात वक्ता और जेएनयु के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके कन्हैया कुमार बीते मंगलवार जेएनयु पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया। मोदी सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कन्हैया ने गुरुवार को एक सभा के दौरान अपने भाषण में कहा कि जेएनयु को गाली देकर और आरोप लगाकर देश की समस्या खत्म नहीं होगी। यह लोग लापता नजीब अहमद को नहीं ढूंढ पाए लेकिन जेएनयु से 3000 कंडोम ढूंढ लिए।

कन्हैया कुमार ने कहा, ‘हमें जितनी गाली देनी है दो, हमें देश-विरोधी कहना है कहो लेकिन ये आपके बच्चों को नौकरी दिलाने में मदद नहीं करेगा। इससे आपकी सुरक्षा नहीं होगी। इससे आपको मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी। मैं आपकी कुंठा को समझ सकता हूं। यहां एडमिशन पाना आसान नहीं होता है।’

जेएनयु के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद के बारे में कन्हैया ने कहा, ‘वो (पुलिस) लोग लापता नजीब को नहीं ढूंढ सके लेकिन जेएनयु के कूड़ाघर से उन्होंने 3000 कंडोम ढूंढ लिए। पता नहीं उन्होंने इसे गिना कैसे होगा।’ बताते चलें कि JNU का छात्र नजीब अहमद अक्टूबर 2016 से लापता चल रहा है। दो साल की जांच के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं है। सीबीआई ने मामले की जांच की और उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलने पर केस बंद कर दिया।

बताते चलें कि साल 2016 में बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने जेइनयु के बारे में कहा था कि ‘आप लोगों को यहां हर रोज 3000 बीयर की बोतलें, 200 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट सिगरेट का पिछला हिस्सा, 4000 बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2000 चिप्स के खाली पैकेट, 500 अबॉर्शन के इंजेक्शन और 3000 कंडोम मिल जाएंगे।’ कन्हैया कुमार ने बीजेपी नेता के इसी बयान पर तंज कसा था। कन्हैया ने प्रधानमंत्री और सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप सरकारी बंगले में रहते हैं, सरकारी कार चलाते हैं, सरकारी हवाई जहाजों में उड़ान भरते हैं लेकिन आपको सरकारी इंस्टीट्यूट्स जैसे जेएनयु नहीं चाहिए। आपको जियो इंस्टीट्यूट चाहिए। ये विश्वासघात है। आप सरकार हैं और ये आपकी जिम्मेदारी है कि जेएनयु जैसे इंस्टीट्यूट को सही तरीके से चलाएं।’

अब कन्हैया कुमार का भाषण जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने भी शेयर किया है। गौहर खान ने कन्हैया कुमार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हमें ऐसा ही नेता चाहिए। गौहर खान ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर रिट्वीट करते हुए लिखा, “यार ऐसे नेता चाहिए। जन हित में जारी।” गौहर खान के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

6 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

6 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

7 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

7 hours ago