आदिल अहमद
केरल धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाले नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) के ख़िलाफ़ रविवार को प्रदर्शनकारियों ने केरल में 620 किलोमीटर लम्बी मानव ज़ंजीर बनाकर अद्भुत प्रदर्शन किया। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शनकारियों ने उत्तर केरल से दक्षिण तक मानव ज़ंजीर बनाई, जिसमें 70 लाख लोग एक दूसरे का हाथ थामकर खड़े हुए।
इस मानव ज़ंजीर की ख़ास बात यह रही कि इसमें केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी शामिल हुए। मानव ज़ंजीर बनाकर खड़े होने वाले 70 लाख प्रदर्शनकारियों ने पहले संविधान की प्रस्तावना पढ़ी, उसके बाद क़सम खाई कि वे संविधान की रक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी तक लगा देंगे।
केरल सीएए के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित करने वाला भारत का पहला राज्य भी है। केरल के लोगों ने दर्शा दिया है कि वे संविधान और देश के सेक्यूलर ढांटे से किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस प्रदर्शन में शामिल होकर मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, हमें इस बात पर गर्व है कि लोग एकजुट होकर किस तरह से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सकते हैं। लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि धर्म के आधार पर लोगों को बांटने वाला क़ानून सीएए उन्हें स्वीकार नहीं है। यहां तक कि राष्ट्र संघ ने इसका विरोध किया है। केरल में हम पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि एनपीआर और एनआरसी नहीं होगा। जब तक सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा, हम शांति से नहीं बैठेंगे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…