फ़ारुख हुसैन
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर रेंज स्थित गांव पडरी व करौंदा के समीप खेतों में बाघ की चहल कदमी से ग्रामीण दहशत में है। बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने बाघ को देखा और इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने पद चिन्हों के आधार पर क्षेत्र में बाकी चहल कदमी की पुष्टि कर दी।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री के प्रधान दिलाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के कुछ लोग बुधवार की सुबह शौच के लिए गांव के पश्चिम गए हुए थे, तभी उन्हें वहां बाघ दिखाई दिया। भागकर वे सब गांव आए और उन्होंने इसकी जानकारी मुझे दी। वहीं उसके बाद गांव करौंदा में बेचेलाल के गन्ने के खेत में भी गांव वालों ने बाघ को देखा। यह क्षेत्र दुधवा नेशनल पार्क की महेशपुर रेंज के देवीपुर बीट के अंतर्गत आता है।
जब वन विभाग को बाघ के होने की सूचना दी गई तो वनरक्षक अजीत कुमार वाचर लालाराम व प्रमोद कुमार मौके पर आए। खेत में बने पद चिन्हों को देखकर उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि यह बाघ के ही पद चिन्ह हैं। लोग सतर्क रहें और खेतों में सावधानी पूर्वक काम करें। वन विभाग की ओर से बाघ को जंगल में खदेड़ने के प्रयास के लिए उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। प्रधान रवि पाल व प्रधान दिलाराम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वन विभाग की टीम को मौका मुआयना कराया और बाघ को भगाने के लिए ढोल नगाड़े व पटाखों की आवाज की गई।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…