Categories: Lakhimpur (Khiri)

आबादी के आस-पास खेतों में घूमता दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

फ़ारुख हुसैन

लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर रेंज स्थित गांव पडरी व करौंदा के समीप खेतों में बाघ की चहल कदमी से ग्रामीण दहशत में है। बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने बाघ को देखा और इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने पद चिन्हों के आधार पर क्षेत्र में बाकी चहल कदमी की पुष्टि कर दी।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री के प्रधान दिलाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के कुछ लोग बुधवार की सुबह शौच के लिए गांव के पश्चिम गए हुए थे, तभी उन्हें वहां बाघ दिखाई दिया। भागकर वे सब गांव आए और उन्होंने इसकी जानकारी मुझे दी। वहीं उसके बाद गांव करौंदा में बेचेलाल के गन्ने के खेत में भी गांव वालों ने बाघ को देखा। यह क्षेत्र दुधवा नेशनल पार्क की महेशपुर रेंज के देवीपुर बीट के अंतर्गत आता है।

जब वन विभाग को बाघ के होने की सूचना दी गई तो वनरक्षक अजीत कुमार वाचर लालाराम व प्रमोद कुमार मौके पर आए। खेत में बने पद चिन्हों को देखकर उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि यह बाघ के ही पद चिन्ह हैं। लोग सतर्क रहें और खेतों में सावधानी पूर्वक काम करें। वन विभाग की ओर से बाघ को जंगल में खदेड़ने के प्रयास के लिए उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। प्रधान रवि पाल व प्रधान दिलाराम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वन विभाग की टीम को मौका मुआयना कराया और बाघ को भगाने के लिए ढोल नगाड़े व पटाखों की आवाज की गई।

aftab farooqui

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

6 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

7 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

7 hours ago