आफताब फारुकी
कोलकाता: केवल एक प्रदेश ही क्या कहे, बल्कि मुल्क के मुख्तलिफ हिस्सों में लफ्जों की मुलामियत को सियासत ने सख्त कर रखा है। तहजीब की दहलीज़ को पार करके लोग अपनी सियासत में लफ्जों की तहजीब को दरकिनार कर जो मन में आये वह बोल डाल रहे है। अभी तक तो ये फैशन के तौर पर सिर्फ सोशल मीडिया पर ही चल रहा था। मगर अब सियासत के नुमईन्दे आम सभाओ में ऐसे अलफ़ाज़ जुबां से निकाल दे रहे है जिसको आप सोच भी नही सकते है।
हालांकि पश्चिमी बंगाल में हालिया दिनों में किसी भाजपा नेता के बोल बिगड़ने का यह पहला मामला नहीं है। शुक्रवार को बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएए का विरोध करने वालों को जानवर, शैतान और परजीवी बता दिया था। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार अब इससे दो कदम आगे बढ़ते हुवे कभी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में रहे सौमित्र खान ने राज्य में सीएए के खिलाफ रैलियों में अभिनेताओं, निर्देशकों और संगीतकारों के भाग लेने और साथ ही वीडियो भी जारी करते हुए विरोध जताने पर नाराज़ होकर उन्हें ममता बनर्जी के कुत्ता का दर्जा दिया है।
बिशनपुर सीट से सांसद सौमित्र ने कहा कि जो भी लोग ये कर रहे हैं, वे ममता बनर्जी के कुत्ते हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ममत बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले खान ने कहा कि यही लोग कामदुनी और पार्क स्ट्रीट में सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के अलावा बम विस्फोटों की घटनाओं तक पर भी चुप रहे हैं।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…