Categories: UP

सामूहिक हत्‍या : पांचों शवों का पोस्‍टमार्टम के बाद भारी सुरक्षा के बीच रसूलाबाद घाट पर हुआ अंतिम संस्‍कार

तारिक खान

प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या रविवार को हुई थी। सोमवार को भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच पांचों के शवों का पोस्‍टमार्टम हुआ। पोस्‍टमार्टम के बाद पुलिस फोर्स के साथ एंबुलेंस से शवों को रसूलाबाद घाट पर ले जाया जा रहा है। पहले फाफामऊ घाट पर अंतिम संस्‍कार की तैयारी की गई थी। हालांकि अब पुलिस और प्रशासन ने रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्‍कार किया गया। पति, पत्नी और बुजुर्ग विजय शंकर तिवारी का दाह संस्कार हुआ जबकि दोनों बच्चों के शव नाव से बीच गंगा में प्रवाहित किए गए।

वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता भी पहुंचे, बंधाया ढांढस

इस दौरान सुबह से ही पोस्‍टमार्टम हाउस पर सगे-संबंधियों के अलावा हजारों की संख्‍या में लोग मौजूद रहे। वहीं राजनीतिक दल के नेता भी मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे। फिलहाल सूरत से भाई के आने वाला है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता प्रमोद तिवारी भी पोस्‍टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्‍होंने पोस्टमार्टम हाउस में मृतक सोनी की मां और भाई समेत अन्‍य स्‍वजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्‍होंने इस कृत्‍य को करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्‍वासन दिया। फौरन उन्‍होंने वहां मौजूद एडीएम सिटी, एसपी सिटी से हत्‍यारों को शीघ्र पकड़ने को कहा।

सोरांव मर्डर में इन विवादों पर पुलिस की है नजर

सोरांव के यूसुफपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि मारे गए विजय शंकर तिवारी का रास्ते के विवाद को लेकर पट्टीदार से विवाद हुआ था। कुछ महीना पहले जमकर मारपीट हो चुकी थी। करीब महीना भर पहले विजय शंकर ने साफतौर पर कह दिया था कि उनके घर के बगल से चक रोड नहीं जाएगी। संपूर्णानंद तिवारी के परिवार ने भी कह दिया था कि चक रोड तो यहीं से जाएगा भले ही खून-खराबा हो जाए। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने बीच में पड़कर चक रोड बनवा दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने दोनों पक्षों को समझाकर रास्ता बनवाया था मगर परिवार के लोगों का कहना है कि हत्या में प्रधान की भी साजिश है।

प्रधान समेत सात पर केस, छह पकड़े गए

हत्याकांड में सुबह से यह सवाल बना था कि तहरीर कौन देगा। सोनू का एक छोटा भाई मोनू है जो सूरत में ही टैक्सी चलाता है। वह सोमवार दोपहर तक आ सकेगा। आखिरकार शाम को प्रतापगढ़ के जेल रोड से आए मृतका सोनी के भाई कार्तिकेय तिवारी से तहरीर लेकर पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार सरोज की साजिश से पट्टीदारी के सगे भाइयों सच्चिदानंद तिवारी, सम्पूर्णानंद तिवारी, अम्बुज तिवारी पुत्र सम्पूर्णानंद, जीतेंद्र कुमार तिवारी, विकास तिवारी, सत्यम तिवारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा। चक रोड के विवाद में कत्ल का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। छह को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए लोग पुलिस को अपने घर में ही मिल गए।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

6 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

8 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

11 hours ago