Categories: UP

किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को सौपा गया ज्ञापन

गौरव जैन

मिलक। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत नगर के निरीक्षण भवन मिलक में आयोजित की गई। पंचायत की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह फौजी ने की और संचालन दया राम आर्य ने किया। किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री अजय बाबू गंगवार ने कहा कि बिजली विभाग का तांडव पूरी तरह से किसानों के ऊपर ही है, जिसमें सिर्फ किसानों के ऊपर चेकिंग के नाम पर भारी वसूली की जा रही है जिसे हमारा संगठन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा

अगर जल्द ही इस समस्या से किसानों को आजादी नहीं मिली तो किसानों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हमारा किसान बिजली विभाग के विरोध में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। गंगवार ने आगे कहा कि 16 से 18 जनवरी तक इलाहाबाद में राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के किसानों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा, सभी किसानो को जोर देकर कहा कि जिले से अधिक से अधिक किसान राष्ट्रीय शिविर में अवश्य पहुँचे।

किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत में मंडल सचिव हरपाल सिंह, पूरणलाल गंगवार, इंतजार हुसैन, आर्यन्द्र देव आर्य, सिराज अहमद उस्मानी, मास्टर नरेंद्र गंगवार, शकुंतला देवी, सिराज अहमद उस्मानी, जयश्री, मेंहदी हसन,महेश बाबू, विनोद प्रकाश सक्सेना, रामबहादुर, भूरा, राजेन्द्र सिंह फौजी, अनोखेलाल, फूल सिंह, यशपाल, ओमप्रकाश, रामप्यारी, मोहम्मद इस्लाम, अकरम,विजय, संजय, महेश, विनोद पटेल,करीम खान, बसीम खान, ऋषभ, चाँदखां, हसीब, नईम,नाजिम, चिरंजी लाल, चंद्रसेन,नरेंद्र गंगवार, दान सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव,अजय यादव, सुनील, अंशु,अबरार,बाबू राम,ओमकार, आदि किसान उपस्तिथि रहे।

pnn24.in

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

14 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

14 hours ago