Categories: EntertainmentUP

रामपुर महोत्सव में राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने की शिरकत

गौरव जैन

रामपुर । प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री आवास विकास महेश गुप्ता व जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने रामपुर महोत्सव के अंतर्गत नुमाइश ग्राउंड में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत एवं स्थानीय निकाय जागरूकता सम्मेलन का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने स्वच्छता व हर परिवार को अपनी छत मुहैया कराने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के संबंध में प्रदेश में अत्यधिक सकारात्मक माहौल विकसित हुआ है।

आमजन में जागरूकता आई है तथा उन्होंने अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता के महत्व को समझते हुए इसे अपनाया है। पंचायतों का इस प्रकार के कार्यक्रमों में बेहद अहम रोल होता है क्योंकि भारत गांवों में बसता है और गांव में पंचायतें ही किसी भी योजना व कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने में अहम रोल निभाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के तहत आवास मुहैया कराते हुए ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को अपनी छत मुहैया कराने का कार्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है जिससे प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान पूर्वक व गौरवपूर्ण जीवन यापन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में विकास को प्राथमिकता से लागू कराया जा रहा है प्रत्येक क्षेत्र में नियमित मॉनिटरिंग व समीक्षा बैठकों के माध्यम से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है हर जरूरतमंद परिवार तक योजना का लाभ पहुंचे, इस दिशा में प्रशासन स्तर से हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है।

इसके पश्चात राज्यमंत्री ने सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में बैठक करके पथ प्रकाश, नालियों का निर्माण, जल संरक्षण, स्वच्छता, साफ-सफाई सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक की। रामपुर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पैक्सफेड के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

4 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

5 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago