Categories: UP

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का हुआ आयोजन

संजय ठाकुर

मऊ/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह जनपद के सोनी धापा इण्टर कालेज के मैदान में सम्पन्न हुआ जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा नये मतदाताओं से बताया गया कि किसी भी लोकतांत्रिक देश की ताकत उसके मतदाता होतें हैं। ऐसा माना जाता है कि जिस देश का मतदाता अपने मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर जितना सजग होता है, वह देश उतना ही विकसित होता है। भारत विश्व में सबसे ज्यादा युवा मतदाताओं वाला देश है। लिहाजा भारत चुनाव आयोग ने देश के युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ’राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ की शुरूआत की। भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है।

विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था। चुनाव आयोग के 61वें स्थापना दिवस पर 25 जनवरी, 2011 को पहली बार नेशनल वोटर्स डे मनाया गया था। यह दसवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस दिन को देश के लोकतंत्र का त्यौहार भी कह सकते है। इसके मनाएं जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उदेश्य था कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगीं, जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है।

इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे। पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक व्यक्ति करेंगे। जिसमें लोगों के साथ नारा अंकित होगा ‘‘सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता‘‘।

   उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को शपथ दिलायी गयी कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसीक्रम में डी0ए0वी0 इण्टर कोलज, अमृत पब्लिक स्कूल, संगीत विद्यालय भीटी, सोनी धापा इण्टर कालेज, डी0सी0एस0के0पी0जी0कालेज द्वारा मतदाता जागरूकता पर अपना-अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रप्रकाश राय द्वारा किया गया।

     उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ0पी0त्रिपाठी, डी0सी0एस0के0पी0जी0कालेज के प्राचार्य डा0 ए0के0मिश्रा, डी0सी0 चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी रजनीश सिंह, नेयाज बाबू, अरविन्द राय, सफिक सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

11 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

12 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

14 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

18 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

18 hours ago