Categories: Kanpur

कानपुर में CAA-NRC के विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में कुल 66 लोगो को सीआरपीसी 107/116 के तहत प्रशासन ने भेजी नोटिस, कहा भरे 2-2 लाख का श्योरिटी बांड

आदिल अहमद/ मो कुमैल

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार प्रदर्शन चल रहा है। बृहस्पतिवार को कानपुर शहर के मोहम्मद अली पार्क में महिलाओं के धरना प्रदर्शन के सिलसिले में अपर सिटी मजिस्ट्रेट ने 66 लोगों से दो-दो लाख रूपये की बांड राशि जमा करने के लिए कहा है।

अपर सिटी मजिस्ट्रेट (तृतीय) अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने 66 लोगों को सीआरपीसी 107/116 के तहत दो-दो लाख रुपये का श्योरिटी बांड जमा करने को कहा है। अग्निहोत्री ने बताया कि मामला चमनगंज थाने का है। पुलिस कानून व्यवस्था भंग करने या औरतों को भड़काने जैसे मामलों में अपनी रिपोर्ट अदालत को देती है, जिस पर संज्ञान लेकर नोटिस भेजा गया है। नोटिस पाने वाले को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होना पड़ता है और बांड भरना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद अली पार्क में प्रदर्शन चल रहा है। पुरुष औरतों को नारेबाजी के लिए भड़का सकते हैं या फिर कानून व्यवस्था भंग कर सकते हैं। अग्निहोत्री ने बताया कि एहतियातन 66 लोगों को नोटिस भेजकर बॉन्ड की राशि भरने को कहा गया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago