तारिक खान
प्रयागराज। रिटायर्ड डिप्टी जेलर की नैनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। एफसीआइ मोहल्ले के समीप नव निर्मित घर में रक्तरंजित लाश शुक्रवार को तब मिली जब वहां मजदूर काम करने पहुंचे। मकान बनवाने को लेकर उनका पड़ोसी से गुरुवार को विवाद हुआ था। आरोप है कि उसने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। रिटायर्ड डिप्टी जेलर के पुत्र ने थाने में तहरीर दी है।
शिवराम खरवार 61 पुत्र जयराम सितंबर 2019 में कौशांबी जेल से डिप्टी जेलर पद से रिटायर हुए। वह नैनी के एफसीआइ के निकट रहते थे। इसी मोहल्ले में कुछ दूर आगे शिवराम अपना मकान बनवा कर रहे थे। उनके साथ उनका पुत्र राघवेंद्र रहता है। राघवेंद्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। शिवराम नव निर्मित घर में ही इन दिनों रहकर मकान निर्माण करवा रहे थे।
मजदूर काम करने पहुंचे तो देखी लाश
शुक्रवार को जब मजदूर नव निर्मित घर में काम करने पहुंचे तो उन्होंने शिवराम को मृत अवस्था में देखा। उनके चिल्लाने पर आस पास के लोग पहुंच गए। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
मकान बनवाने को लेकर पड़ोसी से हुआ था विवाद
शिवराम के पुत्र राघवेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की दोपहर पड़ोसी से उनका मकान बनाने को लेकर विवाद हुआ था। आरोप लगाया कि रात में पड़ोसी ने गोली मारकर शिवराम की हत्या कर दी गई । फिलहाल सीओ करछना सच्चिदानंद इस मामले की जांच कर रहे हैं।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…