Categories: UP

दुर्घटना में हुई मौत को लेकर परिजनों ने थाने में शव रखकर की कार्रवाई की मांग

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। ट्रॉनिका सिटी इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक वाइक सवार की मौत और उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को दिल्ली के ट्रामा सेंटर तथा मृतक को शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।सोमवार दोपहर तक पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने उसका शव लाकर थाने के बाहर रख दिया और सख्त कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर विरोध प्रर्दशन किया।

प्रर्दशन देख आसपास के गांवों के लोगों का हजूम लग गया मामला गंभीर होते देख पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया तब जाकर लोग शांत हुए और मृतक के शव का अंतिम संंस्कार करने के लिए उसके पैतृक गांव ले गए।

ट्रा‌ॅनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद राणा ने बताया कि डूंगरपुर गांव निवासी संदीप चौहान उम्र 35 वर्ष पुत्र राजवीर दिल्ली सोनिया विहार पुस्ता मार्ग से अपने साथी अन्नू के साथ दिल्ली से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह अलीपुर गांव के सामने पहुंचे तो पचायरा ‌की ओर से बालू लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली का चालक अपना नियन्त्रण खो बैठा और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। संदीप बाइक सहित ट्रेक्कर के पहिए के नीचे आ गया और वह बुरी तरह कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी अन्नू बुरी तरह घायल हो गया। घायल को पुलिस ने दिल्ली के ट्रामा सेंटर अस्पताल पहुंचाया वहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सोमवार को दोपहर बाद संदीप के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन उसे ट्रानिका सिटी थाने के सामने बाहर रखकर कार्रवाई को लेकर विरोध प्रर्दशन करने लगे। प्रर्दशन देखकर काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई।हांलकि पुलिस के आला अधिकारियों के सख्त कार्रवाई व मुआवजे की शासन को संस्तुति भेजने के आश्वासन पर परिजनों ने चालक व ट्रैक्टर के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु की तब जाकर प्रर्दशनकारी शांत हुए और शव का अंतिम संंस्कार करने के लिए परिजन उसके गांव डूंगरपुर ले गए और सूत्रों की माने तो ट्रैक्टर चालक बागपत से बालू खनन कर लाया था। घटना के समय चालक मीरपुर अपने घर खाना खाकर ट्रैक्टर-ट्राली से लोनी बालू बेचने जा रहा था। एसएचओ ने बताया कि चालक बालू को बागपत से लाना बता रहा है ,वह घटना स्थल पर कैसे पहुंचा इसकी गम्भीरता से जांच की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

17 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

19 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

21 hours ago