Categories: UP

गणतन्त्र दिवस समारोह को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में कार्यक्रम की रूपरेखा की गई तय

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 16 जनवरी 2020 को 26 जनवरी 2020 गणतन्त्र दिवस समारोह को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में कार्यक्रम की रूपरेखा तय किए जाने के लिए आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाए तथा गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाए प्रातः 07ः00 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी रैली तथा क्रास कैन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा। स्कूली बच्चों की प्रभात फैरियाॅ इस प्रकार निकलेगीं कि 07ः30 बजे से पूर्व गाॅधी समाधी पर एकत्र हो जायेगीं। प्रातः 07ः45 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान, संकल्प वाचन तथा निर्धारित कार्यक्रम होगें। ठीक 8ः30 बजे सभी सरकारी भवनो पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण होगा। 09ः30 बजे पुलिस लाईन में ध्वजारोहण, विभिन्न विभागों की झाकियां तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी विद्यालयों में 10ः00 बजे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित होगें, जिसमें देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता पर जोर दिया जायेगा। 10ः30 बजे जिला अस्पाताल में मुख्य चिकित्साधिकारी रामपुर, आश्रम पद्धति स्कूल, कुष्ठ आश्रम में भी फल एवं मिष्ठान का वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 1ः00 बजे राजकीय रजा इण्टर कालेज में छात्रों की निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका रामपुर तथा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाने तथा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया जाय। उन्होंने यह भी बताया कि 21 से 26 जनवरी तक गणतंत्र सत्ता दिवस के साथ-साथ स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि 26 जनवरी से पहले महिलाओं एवं छात्राओं की सुविधा के लिए महिला डिग्री कॉलेज तथा खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज मे सेनेटरी पैड डिस्पोजल मशीन लगाए जाएं। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 26 जनवरी तक सभी पार्कों में राष्ट्रीय चिन्ह से संबंधित वॉलपेपर इत्यादि लगाया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता के अतिरिक्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

5 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

6 hours ago