Categories: Others States

उत्तराखंड प्रवासी संगठन ने भव्य उत्तरैणी मकरैणी महाउत्सव का आयोजन किया

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। बुधवार को उत्तराखंड प्रवासी संगठन लोनी के द्वारा खन्ना नगर क्षेत्र के पार्क मे द्वितीय भव्य उत्तरैणी मकरैणी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। उत्तराखंड प्रवासी संगठन के पदाधिकारियो लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का फूल -माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम प्रबंधक कमेटी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस महोत्सव में लोनी में निवास कर रहे लगभग 15 से 16 कॉलोनीवासियों एंव सभी उत्तराखंड वासियों ने जोर शोर से अपनी एकता का परिचय देते हुए एकजुट एकमुठ रहने का संकल्प लिया ओर अपनी और अपनी उत्तराखंड की संस्कृति विरासत को जीवित रखने का कार्य किया। कार्यक्रम में महिला कीर्तन मंडलियों व बाल कलाकारों द्वारा रंगमंच कार्यक्रम प्रस्तुत कर उत्तराखंडी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। वहीं इस मौके पर उत्तराखंड के लोक गायक बिशन सिंह हरियाला व उनकी टीम ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के मंच का संचालन गिरीश चंद्र सत्यवली व देवेंद्र सिंह भंडारी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी को उत्तरैणी मकरैणी महोत्सव की बहुत- बहुत शुभकामनाएं और आप सभी के द्वारा बहुत ही सुन्दर तरीके से जिस प्रकार से अपनी सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई गयी है वो बहुत अलौकिक है।आप सभी देवभूमि मे निवास करने वाले लोग हैं आप सभी के व्यवहार मे वो सब दिखायी देता है।

इस अवसर पर मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि लोनी एक मिनी भारत है यहां पर अनेकता मे एकता दिखायी देती है लोगों के बीच बहुत ही प्यार एवं अपनापन है आप सभी का व्यवहार बेहद शौम्य व शालीन है।आप लोगों की एकता व प्यार यूही बना रहे हर वर्ष इसी प्रकार से आप सभी की समिति भव्य रूप से कार्यक्रम कराती रहे इसके लिये वो मंगलकामना करते हैं। इस अवसर पर आनंदमणी डोबरियाल, मगन सिंह रावत,सभासद सतपाल शर्मा, रोहित भारद्वाज , प्रमोद कुशवाहा, धर्मेन्द्र त्यागी, राजीव शर्मा, शूरवीर बत्वार्ल, प्रेम सिंह नेगी, संगीता भट्ट, भूपेश जोशी, रविंद्र सिंह पंवार, सुरेश तिवारी, सुरेंद्र सिंह रावत, नवीन गुसाईं समेत ‌‌‌‌‌‌‌‌सैकड़ों की संख्या मे महिला व पुरूष उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

6 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

7 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

13 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

13 hours ago