Categories: Allahabad

जुमा की नमाज़ के बाद मंसूर अली पार्क में उमड़ा हुजूम

वाजिद अली / तारिक़ खान

प्रयागराज..जुमे की नमाज़ के बाद मंसूर अली पार्क में एनपीआर एनआरसी और सीएए के विरुद्ध चल रहे आन्दोलन के बीसवें दिन भी धरना स्थल पर कई इलाक़ों से जुलूस के साथ महिलाओं व नौजवानों ने अपने हक़ में आवाज़ बुलन्द करते हुए शिरकत की।ग़ौस नगर व करैली के शान पैलेस से दो बड़े जुलूस जिसमे बिना नेत्रित्व के हज़ारों की संख्या में बुरक़ानशीन महिलाओं युवतियों व नौजवानों ने हाथों में तिरंगा और एनपीआर एनआरसी और सीएए के खिलाफ लिखे बैनर व पोस्टर लेकर सड़ो पर मार्च करते हुए मंसूर अली पार्क में चल रहे सत्याग्रह में भाग लेकर काले क़ानून को वापिस लेने को आवाज़ बुलन्द की।वहीं जुलूस के रौशन बाग़ पहोँचने के दौरान भीड़ के बीच एक मरीज़ को लेकर जा रही एम्बुलेन्स को निकालने को रास्ता देने में महिलाओं को एक साईड कर निकालने में सहयोग किया जिसकी सभी ने सराहना की।

सायरा अहमद,सबीहा मोहानी,अब्दुल्ला तेहामी,खुशनूमा बानों,चन्दा बाजी,हुमा कमाल,खालिद आदि के नेत्रित्व मे चल रहे आन्दोलन व धरने के बीसवें दिन भी कई अधिवक्ताओं ने समर्थन देते हुए उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए उनके साथ खड़े रहने की बात कही।अधिवक्ता सै०इफ्तेखार हुसैन,लालजी यादव,राकेश यादव,काशान सिद्दीक़ी,किताब अली,मो०ज़ैद,विजय यादव आदि अधिवक्ताओं ने प्रदर्शनकारीयों को सम्बोधित करते हुए साथ देने और हर तरहा के सहयोग का वायदा किया।

महिलाओं ने जहाँ प्रदर्शन स्थल पर जुमे की नमाज़ अदा कर मुल्क में अमन और काले क़ानून को वापिस लेने के लिए सरकार को सद बुद्धि की प्रार्थना की वहीं पुरुषों ने विभिन्न मस्जिदों में जुमा की नमाज़ अदा करने के बाद मंसूर अली पार्क में चल रहे धरना स्थल का रुख किया।

aftab farooqui

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

5 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

6 hours ago